Kanpur News: नक्शा पास कराने के लिए नहीं लगाने होंगे केडीए के चक्कर, बदलाव की हो रही है बड़ी तैयारी
Kanpur News: केडीए में नक्शा पास कराने की जद्दोजहद को कौन नहीं जानता. लेकिन अब लोगों के इस काम के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे क्योंकि अब ये प्रक्रिया आसान करने के लिए शुरुआत हो चुकी है.
Kanpur News: कानपुर विकास प्राधिकरण नक्शा निस्तारण को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां करने में जुटा है. प्राधिकरण में नक्शा पास करने की लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच यह माना जा रहा है कि, अब केडीए अपनी कार्यशैली को हाईटेक बनाते हुए लोगों को नक्शा निस्तारण जल्द से जल्द करके देगा. ऐसे में कानपुर विकास प्राधिकरण शिविर लगाकर, आर्किटेक्ट कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर और अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से लोगों की परेशानियों का जल्द से जल्द हल देने के लिए अपने आपको तैयार कर रहा है.
नक्शा पास कराने के लिए सैकड़ों चक्कर लगाने पड़ते हैं
कानपुर विकास प्राधिकरण वैसे तो डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है लेकिन यहां बाबू अधिकारियों की सांठगांठ से योजनाओं को कई वर्षों से पलीता लगता आया है. कहा जाता है कि प्राधिकरण में लोग चक्कर पर चक्कर काटते हैं, थक जाते हैं लेकिन उनकी समस्या का निदान बिना पैसा खर्च किए नहीं मिलता. कानपुर विकास प्राधिकरण ने अब नक्शा निस्तारण की समस्या का समाधान करने के लिए अपनी कमर कस ली है. नक्शा पास ना होने की एक समस्या बड़ी आम है, जिसको लेकर आम आदमी प्राधिकरण के सैकड़ों चक्कर काटने को मजबूर हो जाता है. छोटी मोटी खामियों को सामने रखते हुए केडीए के बाबू और अधिकारी मिलीभगत करते हुए आम आदमी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, ऐसे में प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने नक्शा निस्तारण की समस्या को लेकर बड़ी योजना बनाई है.
बदलने की कोशिश कर रहा है केडीए
दरअसल, कानपुर विकास प्राधिकरण अपने आप को अब पीपुल फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहा है. प्राधिकरण की अप्रोच कस्टमर ओरिएंटेड बनाने की कवायद हो रही है. हर क्षेत्र में प्रोफेशनल वर्क कल्चर को केडीए अपनाने जा रहा है. मकान का नक्शा पास कराने के निस्तारण में काफी समस्या आती है. लेकिन अब प्राधिकरण के अधिकारियों ने आम जनता को बहुत कम परेशानी हो, इस अप्रोच पर काम करना शुरू किया है. इसी के साथ प्राधिकरण आगे बढ़ रहा है. कानपुर विकास प्राधिकरण अब आर्किटेक्ट के साथ इसे लेकर बैठक कर रहा है.
प्रक्रिया को बनाया जाएगा आसान
प्राधिकरण की माने तो आर्किटेक्ट पर नक्शा सही तरीके से पास कराने की जिम्मेदारी होती है. इसीलिए उनके साथ बैठक की जा रही है. उनसे सुझाव भी मांगे जा रहे हैं कि, कैसे इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है. 23 अगस्त से कानपुर विकास प्राधिकरण नक्शों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक शिविर का आयोजन करने जा रहा है. यहां सबसे पहले अल्प आय और मध्यम आय वर्ग के ऐसे लोग जिन्होंने नक्शे के लिए आवेदन किया है. उनकी समस्या को सुना और समझा जाएगा और कानपुर विकास प्राधिकरण में सभी अधिकारियों द्वारा एक जगह बैठ कर उनके नक्शे की समस्या का हल उन्हें प्रदान करने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा सभी आपत्तियों को निस्तारित करते हुए शुल्क जमा करने की सुविधा यहां प्रदान की जाएगी. शिविर लगाते हुए इस मकसद से काम किया जाएगा की नक्शों की सभी समस्याओं का एक ही दिन में हल प्रदान कर दिया जाए.
अगले चरण में हाई राइज और बड़े इमारतों के नक्शों को पास करने पर काम करेगा, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े. नगर निगम के मलवा शुल्क को लेकर भी तैयारी है. उसके लिए भी कानपुर विकास प्राधिकरण में एक पटल खोला जाएगा. नक्शे से शुरुआत करते हुए रजिस्ट्री और पजेशन तक की सभी समस्याओं का कैंप के जरिए निस्तारण किया जाएगा. शमन शुल्क के लिए भी कुछ इसी तरीके से केडीए काम करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें.