(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया KDA का कर्मी, विजिलेंस टीम ने दफ्तर से किया गिरफ्तार
Kanpur Crime: विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को केडीए के एक कर्मी को रंगे हाथ दफ्तर से धर दबोचा. जिसके बाद उसे पकड़ कर अधिकारी ले गए. वहीं इस घटना से पूरे महकमे में दहशत का माहौल है.
Kanpur Development Authority News: कानपुर विकास प्राधिकरण से वैसे तो विकास की गंगा निकलती है, लेकिन यहां अब घूसखोरी के मामले निकल रहे हैं. अक्सर सरकारी दफ्तरों में रिश्वत मांगने की कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे ही आज कानपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय से एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचा, जिसके बाद उसे पकड़ कर अधिकारी ले गए. वहीं इस घटना से पूरे महकमे में दहशत का माहौल है. इससे पहले भी कई मामले घूस मांगने के शहर में सामने आ चुके हैं.
विजिलेंस टीम ने आज कानपुर शहर के विकास प्राधिकरण के कार्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज मल्होत्रा को दस हजार की रिश्वत के मामले में शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिए, हालांकि शिकायत कर्ता का नाम अभी सामने नहीं आया है.
विजिलेंस की टीम ने कर्मी को रिश्वत लेते दबोचा
केडीए में चल रही अनियमितताओं और वहां चल रहे धांधली को लेकर एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस लखनऊ की टीम ने शिकायत के बाद केडीए में डेरा डाला और जैसे ही कर्मचारी ने घूस मांगी और पीड़ित ने दी वैसे ही विजिलेंस की टीम ने केडीए कर्मी नीरज मल्होत्रा को धर दबोचा. उसके पास से टीम ने घूस दिए गए दस हजार रुपए भी बरामद कर लिए. इसी के साथ अब पूरे विभाग में डर का माहौल है.
आरोपी को साथ ले गई विजिलेंस की टीम
वहीं विजिलेंस की टीम पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है. इस घटना की बात अभी विभाग के किसी अधिकारी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मामले में अब केडीए में काम करने वाले सभी कर्मचारी दहशत में हैं और इस मामले के बाद विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है, जिसको लेकर अधिकारी चिंतित भी हैं और शर्मिंदा भी.
ये भी पढ़ें: Meerut: भाई से कहासुनी के बाद मां ने डांटा, बेटी ने नहर में कूदकर दी जान, घंटों मशक्कत के बाद शव बरामद