Kanpur Investors Meet: कानपुर को इन्वेस्टर्स मीट में मिला 5 हजार करोड़ का निवेश, इन क्षेत्रों में बहेगी विकास की बयार
Kanpur: केडीए ने कानपुर जिले के कायापलट के लिए निवेशकों का सम्मेलन आयोजित किया जिसका मकसद निवेश को आकर्षित करना था. इस बैठक के बाद आयोजक और उद्योगपति दोनों ही संतुष्ट नजर आए.
![Kanpur Investors Meet: कानपुर को इन्वेस्टर्स मीट में मिला 5 हजार करोड़ का निवेश, इन क्षेत्रों में बहेगी विकास की बयार Kanpur development authority hosts investors summit to attract investment ann Kanpur Investors Meet: कानपुर को इन्वेस्टर्स मीट में मिला 5 हजार करोड़ का निवेश, इन क्षेत्रों में बहेगी विकास की बयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/364e651c34581a81686554e240e2404b1674229917156490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) की इन्वेस्टर्स मीट (Investor Meet) में शहर के बड़े उद्योगपति उमड़े. इस दौरान पांच हजार करोड़ से ज्यादा का एमओयू (MoU) साइन किया गया. उद्योगपतियों ने कहा कि केडीए की पहल से संतोष जाहिर किया. दरअसल, यूपी सरकार दुनिया भर से निवेशकों को राज्य में बुलाकर लाखों करोड़ों रुपए का निवेश कराने की जुगत में है. इसके लिए बाकायदा फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. केडीए ने बैठक के बाद हॉस्पिटैलिटी और हॉस्पिटल समेत रेजिडेंशियल योजनाओं में अड़चनों को दूर करने का दावा किया है.
कानपुर विकास प्राधिकरण दरअसल न्यू कानपुर सिटी और चकेरी बिजनेस सिटी योजना के अंतर्गत बड़े-बड़े निवेशकों को कानपुर में निवेश करने का आमंत्रण दे रहा है. कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह की मानें तो सिंगल विंडो सिस्टम के तहत किसी भी निवेशक को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. अरविंद सिंह ने कहा कि कानपुर के उद्योगपति बाहर जाने को क्यों मजबूर हैं, इस पर मंथन किया गया और उसके बाद एक ऐसे परिवेश को बनाने पर जोर दिया गया जिससे कानपुर के बड़े उद्यमी यहां रोजगार के अवसर सृजित कर सके. बैठक में शामिल हुए उद्योगपतियों, डेवलपर्स, ऑपरेटर और आर्किटेक्ट सभी ने एक सुर में कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण की यह योजना काफी ज्यादा सराहनीय है और इसमें प्राधिकरण काफी ज्यादा गंभीर भी दिख रहा है.
अब महानगरों का रुख करेगी केडीए
केडीए ने सबसे बड़ा करार जेके ग्रुप के साथ किया है जो कि 1800 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है. उद्योगपतियों से मिले समर्थन से विकास प्राधिकरण के अधिकारी काफी खुश हैं. स्थानीय स्तर पर की गई इस पहल को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आने वाले दिनों में विकास प्राधिकरण के अधिकारी मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों में जाकर पेशेवराना अंदाज में उन निवेशकों को कैसे कानपुर में बुलाया जाए और उन्हें निवेश के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान किया जाए इसकी बारीकियां भी सीखने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
UP News: 'अखिलेश सरकार के दौरान.....कटोरे में छेद था', गाजीपुर में सपा पर बरसे जेपी नड्डा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)