यूपी के कानपुर में नए साल में साकार होगा अपने घर का सपना, 2,000 प्लॉट का प्लान तैयार
UP News: कानपुर विकास प्राधिकरण लोगों के अपने घर का सपना साकार करने के लिए 2000 प्लॉट की सौगात लेकर आ रहा है. केडीए की 2 योजनाएं न्यू कानपुर सिटी और एरो सीटी के नाम से शुरू होने वाली है.
Kanpur News: आज के समय में हर कोई अपने घर का सपना देखता है और उसे साकार करने के लिए हर मुमकिन कोशिश भी करता है. क्योंकि सबसे अहम कही जाना वाली जरूरतों में रोटी ,कपड़ा और मकान शामिल है. जिसको लेकर अब नए साल 2025 के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण ने खाका तैयार कर लिया है. शहर की जनता के लिए 2000 प्लॉट की सौगात लेकर आ रहा है केडीए की दो योजनाओं न्यू कानपुर सिटी और न्यू एरो सीटी के नाम से शुरू होने वाली है. योजना की रूप रेखा तैयार हो चुकी है, जिसमे लगभग 2000 प्लॉट शहरवासियों को मिल सकेंगे. ये सौगात नए साल में जनता को दी जाएगी. दो अहम योजनाओं में अलग अलग प्लॉटों की संख्या शामिल है, एक में 1750 तो दूसरी में 250 प्लॉट हैं.
कानपुर विकास प्राधिकरण ने न्यू कानपुर सिटी और न्यू एरो सीटी नाम से दो योजनाओं को जनता के लिए नए साल में धरातल पर उतारने का फैसला किया है. इसको लेकर काम भी तेजी से किया जा रहा है. वहीं कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से इस योजना की जानकारी साझा की गई है. न्यू कानपुर सिटी योजना के अंतर्गत 1750 प्लॉट शामिल है. जिसका क्षेत्र फल 153 हेक्टेयर है. वहीं न्यू एरो सिटी की बात करें तो इसमें 250 प्लॉट की संख्या रखी गई है. जिसके क्षेत्रफल 1200 एकड़ बात गया है. दोनों ही योजनाओं को मिलकर लगभग 2000 प्लॉट तैयार होंगे जिन्हें जनता को सौगात के रूप में दिया जाएगा.
इन प्लॉट को खरीदने के लिए लोगों ने विभाग के चक्कर लगाना किए शुरू
इन्हें खरीदने वालों की भी संख्या विभाग में देखी जा सकती है. क्योंकि इसके आवेदन और इसकी जानकारी के लिए लोग विभागों के चक्कर लगाने शुरू कर चुके हैं. इस बारे में केडीए के सचिव अभय पांडे ने जानकारी दी कि शहर के पौराणिक और धार्मिक स्थल बिठूर से लेकर सिंहपुर तक न्यू कानपुर सिटी को बसाया जाएगा. जिसमें 1750 प्लॉट संभावित हैं. अधिकारी के अनुसार उनका मानना है कि हमारी योजना महज कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर भी उतरेगी और जनता को इसका लाभ भी देगी. वहीं इसके लेआउट के लिए विभाग की ओर से बड़े बड़े जमीनों के इन्वेस्टर्स, रियल स्टेट के बड़े समूहों से भी बात की जा रही है और उन्हें भी इस योजना एक लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इन योजनाओं की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लेने के बाद इनके साइज और संख्या में भी इजाफा हो सकता है. वहीं सभी सुविधाओं से लैस इस योजना से जानत को लाभ देने की कोशिश विभाग की है.
यह भी पढ़ें- जियाउर्रहमान के दादा शफीकुर्रहमान बर्क के बयान का जिक्र कर सीएम योगी ने बढ़ा दिया सियासी पारा, जानें-क्या कहा?