KDA ने तैयार किया इन्वेस्टर मीट प्लान, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में कानपुर देगा ये योगदान
Kanpur News: एक छत के नीचे बड़े बैंकर्स, उद्योगपतियों और ऑपरेटरों को कानपुर विकास प्राधिकरण साथ लाएगा. इसके साथ ही कानपुर की रुकी हुई परियोजनाओं के विकास का रास्ता भी साफ कर दिया गया है.
![KDA ने तैयार किया इन्वेस्टर मीट प्लान, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में कानपुर देगा ये योगदान Kanpur development authority organize investment meet for the development of City ANN KDA ने तैयार किया इन्वेस्टर मीट प्लान, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में कानपुर देगा ये योगदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/19efb757e96135ca979e3bd3519ee0bf1674053668932649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Development Authority: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दुनियाभर से निवेश लाकर उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी सभी पिछले दिनों विदेश दौरे पर गए और वहां से लाखों करोड़ों रुपए के निवेश के एमओयू साइन कर बड़ी उम्मीदों के साथ प्रदेश वापस लौटे. इस बीच कानपुर भी उत्तर प्रदेश के इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ आगे आया है. कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह ने स्थानीय स्तर पर प्राधिकरण की रुकी हुई कई योजनाओं को गति देते हुए उनका विकास करने और बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए एक रूप रेखा खींची है.
शहर के दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल
कानपुर विकास प्राधिकरण 20 तारीख को बिठूर में एक बड़ी इन्वेस्टर मीट करने जा रहा है. जिसमें बड़े बैंकर्स, कानपुर के बड़े उद्योगपति जैसे लोहिया, JK ग्रुप, बड़े रियल एस्टेट कारोबारी, गुटखा कारोबारी, कैपिटलिस्ट, बड़े आर्किटेक्ट और शहर के नामचीन लोगों को एक छत के नीचे बुलाया गया है. कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह की मानें तो दशकों से रुकी हुई न्यू कानपुर सिटी योजना और चकेरी की बिजनेस सिटी योजना को इन लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ाने और शहर के विकास को गति देते हुए बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की रूप रेखा खींची गई है.
न्यू कानपुर सिटी योजना की सभी अड़चनें हुई दूर
कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह की मानें तो पिछले डेढ़ साल में प्राधिकरण ने कई बड़े काम किए हैं. 20 जनवरी का कार्यक्रम इन्वेस्टर, बिल्डर, डेवलपर्स, कैपिटलिस्ट और नए एंटरप्रेन्योर के लिए एक बड़ा अवसर होगा. उन्होंने बताया कि पिछले 27 साल से न्यू कानपुर सिटी योजना कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसी हुई थी, लेकिन केडीए की तरफ से सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है. पहले जहां भू माफियाओं का कब्जा, नक्शे कैसे पास होंगे और डिमार्केशन को लेकर स्थित स्पष्ट नहीं थी, जिसकी वजह से बड़ा विजन नहीं आ पा रहा था. इसे अब दूर कर लिया गया है. इसके साथ ही बड़े बैंकर्स को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि केडीए कानपुर की ब्रांड इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बाहर के इन्वेस्टर यहां पर आ सके. इसपर भी काम किया जा रहा है.
केडीए ने सभी अड़चनों को किया दूर
उन्होंने बताया कि कानपुर बोट क्लब पिछले 15 वर्षों से शुरू नहीं हो पा रहा था, जिसको केडीए के प्रयासों से शुरू कर लिया गया है. ठीक उसके सामने 25 एकड़ की जमीन में बाउंड्री करवा रहे हैं. यहां गोल्फ कोर्स बनाया जा रहा है. बोटैनिकल गार्डन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. काफी अच्छे स्तर पर इसको डिवेलप किया जाएगा. यहां 4 लेन की बंधा रोड बनाई जा रही है. इसी के साथ ही मैनावती रोड की कनेक्टिविटी हम कर रहे हैं. पूरे 30 किलोमीटर के इलाके में हम बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने जा रहे हैं. केडीए वीसी के मुताबिक कोई वाद-विवाद कोर्ट-कचहरी नहीं बचा है. बोर्ड मीटिंग से यह पास हो चुका है. चकेरी में न्यू बिजनेस सिटी बनाई जाएगी. एयरपोर्ट के पास इसे विकसित किया जा रहा है, जहां एक बड़ा अवसर इन सभी लोगों के लिए मिलने जा रहा है. सभी वर्गों के लिए बड़ी योजना लेकर आ रहे हैं. हर वर्ग विशेष के लिए यहां पर अवसर होंगे. बड़े इन्वेस्टर अगर 10 हॉस्पिटल एक साथ बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे पास कैपेसिटी है.
इन्वेस्टर मीट के लिए पूरी तरह से तैयार है केडीए
कानपुर विकास प्राधिकरण ने सभी विवादों को दूर करने के बाद इन्वेस्टर मीट की रूपरेखा खींची है. ताकि फ्रेंडली परिवेश में बड़ा निवेश यहां आ सके.
सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण का सामंजस्य बनाने की पूरी कोशिश की गई है, ताकि टाउनशिप का बड़ा एरिया जो है, उसमें किसी तरह कोई परेशानी न हो. लेआउट को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आई. उन्होंने कहा कि लेआउट के डेवलपमेंट के स्टेज पर हम हैं. इसलिए इन सभी से बातचीत इन्वेस्टर मीट में की जाएगी. ताकि कस्टमाइज बैनर में लेआउट डिजाइन किया जाए. इन सभी से फीडबैक लिया जाएगा और उसके बाद लेआउट को कस्टमाइज किया जाएगा. इसके बाद अहमदाबाद एनपीआर, पुणे, मुंबई,चेन्नई में अपने अधिकारियों को सीखने के लिए भेजेंगे, ताकि इस पर कानपुर में भी काम किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः UP Politics: आखिर राहुल गांधी भाई वरुण गांधी को कांग्रेस में क्यों नहीं करा पा रहे शामिल, क्या है मजबूरी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)