UP Politics: धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि चुनाव में महंगाई और पेट्रोल की बढ़ी कीमत है मुद्दा, साथ ही कह दी ये बात
UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने स्वीकार किया आने वाले चुनाव (Election) में महंगाई और पेट्रोल (Petrol) की बढ़ी कीमत मुद्दा होगी.
![UP Politics: धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि चुनाव में महंगाई और पेट्रोल की बढ़ी कीमत है मुद्दा, साथ ही कह दी ये बात kanpur Dharmendra Pradhan admitted that inflation and price of petrol is issue in up election ann UP Politics: धर्मेंद्र प्रधान ने माना कि चुनाव में महंगाई और पेट्रोल की बढ़ी कीमत है मुद्दा, साथ ही कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/5188189abbb99aa0d0f30a48a65998a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Pradhan Kanpur Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में क्षेत्रीय बैठक करने आए केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने स्वीकार किया आने वाले चुनाव (Election) में महंगाई और पेट्रोल (Petrol) की बढ़ी कीमत मुद्दा होगी. उन्होंने कहा कि ये मुद्दे जनता को प्राभावित कर रहे हैं लेकिन जनता हमारी नीयत को जानती है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से दाम बढ़े हैं.
अखिलेश यादव के बयानों को बताया निराधार
इसके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश यादव की तरफ से बार-बार यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर जवाब देते हुए कहा कि नीरज मिश्रा हत्याकांड कन्नौज में हुआ था हुआ था, इस बात को ध्यान रखना चाहिए. वहीं, अखिलेश के बार-बार भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोमती रिवर फ्रंट मामले में सीबीआई जांच कर रही है. उन्होंने नाम ना लेते हुए अखिलेश के बयानों को निराधार बता दिया.
UP Election 2022: गोरखपुर क्षेत्र की 50 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य, सीएम योगी ने नोताओं को दिया गुरुमंत्र
सपा से है मुख्य मुकाबला
एक तरह से यूपी प्रभारी बनने के बाद आज जिस तरह से धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश यादव को घेरने की कोशिश की है, उससे लगता है बीजेपी मानकर चल रही है कि उसका यूपी में मुख्य मुकाबला सपा से ही होना है. इसलिए, सपा प्रमुख को घेरना ही उचित रहेगा.
अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने किया पलटवार
बता दें कि, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर के चंदे के लिए 5000 रुपये ना देने संबंधी अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि हम अपना मंदिर बनवाएंगे, उससे अच्छा मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर हमने बिना नक्शा पास कराए मंदिर बनवाया है. क्या उस पर बुलडोजर चलवा देंगे.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड में अमित शाह ने किया चुनावी अभियान का आगाज, बोले- देवभूमि का विकास नहीं कर सकती कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)