'अधिनियम 2016 थानों में हो लागू', दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
UP News: कानपुर में दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिले. उन्होंने एसपी शिखर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप अपने अधिकारों की मांग की है.
Kanpur News: कानपुर में दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. पिछले कई दिनों से दिव्यांग पार्टी के नेता खाट बिछाओ आंदोलन कर रहे थे. अब भारी संख्या में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ता और दिव्यांगजन ने अपनी मांगो को लेकर अधिकारियों को घेरा. साथ ही सभी थानों में दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था लागू किए जाने की बात कही. वहीं अधिनियम 2016 की भी याद दिलाया और उसके लिए अधिकारों की मांग की गई. दिव्यांगों की मांग है कि थाना जाने पर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती और दिव्यांग थानों में जाने के लिए असमर्थ है. क्योंकि उनके जाने के लिए शहर के किसी भी थाने में रैम्प की व्यवस्था नहीं है.
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने सैकड़ों दिव्यांगों के साथ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और मांग की उनके लिए पुलिस थानों में उचित व्यवस्था की जाए. जिससे वो आसानी से पुलिस थानों में पहुंच सकें. क्योंकि शहर के किसी भी थानों में हमारे लिए कोई ठीक व्यवस्था नहीं है. अभी तक दिव्यांग लगातार आंदोलन कर रहे थे. लेकिन पुलिस से जुड़े मामलों में उनकी अक्षमता है. क्योंकि उनकी दिव्यंगता वहां तक पहुंचने में समस्या पैदा करती है. जिससे वो थानों तक नही जा सकते और उनकी शिकायत नहीं पहुंच पाती है. अधिनियम 2016 में जो हक हमें दिए जाने चाहिए. उसकी भी पूर्ति की जानी चाहिए.
क्या बोले दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा आज इन्हीं मांगों को लेकर एसीपी शिखर से मुलाकात की. वहीं एसीपी शिखर ने बताया कि आलाधिकारियों के व्यस्त होने के चलते सभी दिव्यांगों की बात सुनी गई. उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन भी ले लिया गया है और जल्द से जल्द उनकी मांगों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा. उनकी मांग पूरी करने का प्रयास रहेगा. वहीं दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारियों ने भी जल्द इस मांग के पूरे होने की उम्मीद जताई है. अगर उनकी समस्या का हल समय रहते नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Noida Massive Fire: नोएडा के सेक्टर 26 में मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा