कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मरीजों की मौत के आंकड़े भी डरा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहा है. इसी बीच निरीक्षण को लेकर प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में आपस में ठन गई है. जिला प्रशासन और डॉक्टरों के बीच जारी तकरार मरीजों ले लिए आफत बन सकती है.


जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
दरअसल, जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने 19 सितम्बर को देर रात मेडिकल कॉलेज के एलएलआर (हैलेट) हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में जिलाधिकारी को कई कमियां मिलीं. यही नहीं जिलाधिकारी को डॉक्टर भी ड्यूटी से नदारत मिले. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल आरबी कमल को पूरे मामले की जांच करने और संज्ञान लेने की बात कही.


एकजुट हो गए डॉक्टर
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली खामियों के बाद हैलेट के डॉक्टर कार्रवाई न हो जाए इस लिहाज से एकजुट हो गए और जिलाधिकरी पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी. डॉक्टरों का आरोप है कि जिलाधिकरी ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. यही नहीं निरीक्षण के नाम पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को उनके फ्लोर से नीचे बुलवाया. डॉक्टरों ने इस दरमियान मरीजों की हालत बिगड़ने का भी आरोप गया और प्रिंसिपल से जाकर मुलाकात की.


मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे
बता दें कि, डीएम के निरीक्षण के बाद कानपुर में डॉक्टर और प्रशासन के बीच तनातनी का माहौल है. ऐसे में प्रिंसिपल आरबी कमल का कहना है कि जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे. लेकिन, ऐसा नहीं है डॉक्टर ड्यूटी पर थे. कोई भी किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है. जिलाधिकारी को भी डॉक्टरों की ड्यूटी का चार्ट भेज दिया गया है. डॉक्टर अपना काम पूरी निष्ठा से कर रहे हैं. जिलाधिकारी को कुछ कन्फ्यूजन हुआ है, क्योंकि सभी डॉक्टरों की एंट्री है. एक डॉक्टर बीमार हैं तो वो अपनी जगह पर जूनियर डॉक्टर को लगा कर गए हैं. फिलहाल सब कुछ सामान्य है, मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे.


यह भी पढ़ें:



Agriculture Bill: प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- MSP के सरंक्षण को बिल में डालने से क्यों डर रही है सरकार


प्रयागराज: बारूद से उड़ाई जाएगी पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की ये बेशकीमती बिल्डिंग, जानें क्यों