Kanpur: DM और SP का विकास दुबे के परिजनों पर एक्शन, 11 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपति की जब्त
कानपुर (Kanpur) डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्निल ममगाई ने विकास दुबे (Vikas Dubey) के परिजनों पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन की इस कार्रवाई में 11 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपति को जब्त किया गया है.
UP News: कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार को डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्निल ममगाई ने विकास दुबे (Vikas Dubey) के परिजनों पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में संपति पर कब्जा किया गया था. पुलिस ने इस अवैध कब्जे की 10 करोड़ 25 लाख 88 हजार 910 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. राजस्व टीम के साथ ही डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्रिल ममगाई की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
कितनी संपति हुई जब्त
इसके अलावा विकास दुबे की बहन चन्द्रकांती उर्फ चन्द्र प्रभा की शिवली क्षेत्र में लगभग 80 लाख 25 हजार रुपये की अवैध संपत्ति सील कर ली गई. इसके अलावा दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के जीजा दिनेश कुमार तिवारी की शिवली क्षेत्र में लगभग 7 लाख 65 हजार रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है. डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्निल ममगाई द्वारा विकास दुबे के परिजनों पर एक्शन में करीब 11 करोड़ 13 लाख 78 हजार 910 रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया.
क्या था मामला?
शुक्रवार को डीएम नेहा और एसपी स्वप्निल ममगाई विकास दुबे के परिजनों पर फूल एक्शन में नजर आए. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही विकास दुबे के करीबियों द्वारा अवैध तरीके से धन अर्जित कर बनायी गयी संपत्तियों पर योगी बाबा का बुलडोजर चल सकता है. बता दें कि कानपुर के विकास दुबे बिकरु गांव में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को 10 जुलाई 2020 को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
ये भी पढ़ें-