(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur: DM नेहा शर्मा पर बुजुर्ग दंपति से दुर्व्यवहार का लगा आरोप, सफाई में अधिकारी ने कही ये बात
Kanpur News: कानपुर नगर की डीएम नेहा शर्मा (Neha Sharma) पर जन सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. इस बीच अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले को देखा जाना चाहिए.
Kanpur DM Neha Sharma Misbehave With Elderly Couple: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भले ही अफसरों को सुशासन और जनता से सम्मानजनक व्यवहार का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर लें लेकिन लगता नहीं कि अफसरों को उनके निर्देशों की कोई परवाह है. ताजा मामला कानपुर (Kanpur) नगर का है. यहां कानपुर नगर की डीएम नेहा शर्मा (Neha Sharma) पर जन सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. यही नहीं जनसुनवाई के दौरान दुर्व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. दरअसल, नर्वल तहसील में लगे जनता दरबार में डीएम नेहा शर्मा फरियादियों की पीड़ा को सुनने पहुंची थीं. लेकिन, एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी आपबीती बताते हुए आपा खो बैठा और अधिकारियों को भला बुरा कहने लगा. जिसके बाद डीएम नेहा शर्मा ने फरियादी को झिड़कते हुए कहा कि "इतना BP का प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको."
फरियाद लेकर आया था दंपत्ति
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग न्याय की आस लेकर तहसील दिवस में अपनी फरियाद लेकर आया था. बुजुर्ग दंपत्ति जमीन के मामले को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो चुका था. तैश में आए बुजुर्ग को डीएम ने जनता दरबार में ये भी कहा की ज्यादा रंगदारी ना दिखाओ, जिसके बाद डीएम के इस व्यवहार से लोग हक्का बक्का रह गए.
पूरे मामले को देखा जाना चाहिए
वहीं, डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि बात वो नहीं है जो एडिटेड वीडियो से समझी या फिर सुनी जा रही है. जिलाधिकारी का कहना है कि बुजुर्ग की तरफ से अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था और एक महिला के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए वैसा नहीं किया जा रहा था. ऐसा ना होते देख ही उन्होंने मौके पर बुजुर्ग को झिड़क दिया था. डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि अगर देखना है तो पूरे मामले को देखा जाना चाहिए. उन्होंने जानबूझकर किसी पीड़ित के साथ ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें:
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब