Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई हैं, जहां मेडिकल कॉलेज (Medical College) के सीनियर डॉक्टर पर इलाज कराने आई महिला से रेप (Rape) का आरोप लगाया गया है. पीड़िता का कहना है कि वो ब्रेस्ट में गांठ का इलाज कराने आई थी, आरोपी डॉक्टर ने इलाज के बहाने उसका अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर सालों तक रेप करता रहा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

 

पीड़िता का कहना है कि साल 2018 में वो कानपुर मेडिकल कॉलेज से सबंधित हैलट अस्पताल में ब्रेस्ट में गांठ का इलाज कराने गई थी. उसका इलाज डॉक्टर प्रेम सिंह कर रहे थे. आरोप है डॉक्टर ने इलाज के बहाने पीडि़ता का अश्लील वीडिया बना लिया और फिर उसे वायरल करने के धमकी देकर रेप करने लगा. साल 2021 में आरोपी डॉक्टर का किसी और जनपद में ट्रांसफर हो गया, लेकिन जब-जब वो कानपुर आता, तो महिला का वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसे बुलाता था और रेप करता था. 

 

पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले भी कई बार डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की लेकिन उसके रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद तंग आकर उनसे पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई. जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर स्वरूप नगर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी में केस दर्ज किया गया है.

 

डीसीपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गयी है, जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.