Kanpur On Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. पूरे देश में डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है और इसकी अलग-अलग तस्वीर अब सामने आ रही है. वहीं इसका असर कानपुर में कितना पड़ रहा है ये भी जानने के लिए हम कानपुर के एलएलआर अस्पताल पहुंचे, जहां कानपुर से लगे हुए लगभग आस पास के दस जिलों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.


हजारों की संख्या में मरीजों को यहां के डॉक्टर देखते हैं और वो उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं. कोलकाता की घटना पर आक्रोश डॉक्टर्स में दिखाई दे रहा है, लेकिन कानपुर के डॉक्टर्स मरीजों की मौत और उनकी हालत से समझौता नहीं करेंगे. नाराजगी अपनी जगह है और उसके लिए इंसाफ की मांग भी जारी रहेगी, लेकिन न्याय के बदले किसी मरीज की जान जाए ये यहां के डॉक्टर स्वीकार नहीं कर रहे हैं.


''मरिजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा''


कानपुर से जुड़े हुए आसपास के लगभग दस जिलों के मरीज कानपुर के एलएलआर हैलट हॉस्पिटल पहुंचते हैं, जोकि बहुत ही नाजुक हालत में भी होते हैं. ऐसे में कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने भी बताया कि यहां पर मरीजों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ नहीं किया जायेगा. कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हैवानियत बेशक माफ करने लायक नहीं है और ऐसी कोई दूसरी घटना देश या कहीं भी नहीं होनी चाहिए. डॉक्टर काला का कहना था कि हमारी नाराजगी, हमारा गुस्सा अपनी जगह पर है. हम महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, लेकिन यहां हमे लोग भगवान का दर्जा भी देते हैं. ऐसे में यहां आने वाले हजारों मरीजों को वापस नहीं लौटाया जा सकता है. ये मानवता के खिलाफ है,लेकिन हमारी डॉक्टर के साथ हुई घटना भी माफ करने लायक नहीं है.


क्या बोल जूनियर डॉक्टर्स?


कोलकाता की घटना पर कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज पूरी ईमानदारी से डॉक्टर कर रहे हैं. यहां के हालात ऐसे हैं की एक डॉक्टर पर दस मरीजों का भार है. बावजूद इसके यहां मरीजों को इलाज किया जा रहा है. उनकी जान बचाई जा रही है. जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि हम अपनी इंसाफ की लड़ाई अलग अलग तरीके से कर रहे हैं, लेकिन यहां कानपुर में इलाज को बाधित नहीं किया जायेगा. लेकिन डॉक्टर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हॉस्पिटल प्रबंधन की है और सरकार की भी है खासकर महिला डॉक्टर्स की क्योंकि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे तब तक हम अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करें.


हम सरकार से इस बात की गुजारिश कर रहे हैं कि महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना अब किसी के साथ ऐसा न हो. हम इस घटना के अगेंस्ट हैं. इस हॉस्पिटल में जिस तरह से काम चल रहा है वैसे ही यहां भी काम किया जाएगा. इस मामले में एक कमेटी गठित कर इसकी जांच कराई जानी चाहिए और आरोपी को सजा दी जानी चाहिए.


सुरक्षा और सीसीटीवी पर उठाए सवाल


कानपुर में डॉक्टर्स कोलकाता की घटना पर सुरक्षा और सीसीटीवी के पुख्ता इंतजाम को लेकर आवाज बुलंद की है. कानपुर में सुरक्षा के इंतजाम पूरे हैं, लेकिन इसी तरह से वहां के हॉस्पिटल में भी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि जैसे वहां महिला डॉक्टर के साथ इतनी बड़ी घटना हुई और वहां न तो सुरक्षाकर्मी थे और न ही कोई सीसीटीवी फुटेज था. अगर शायद सुरक्षा के इंतजाम पूरे होते तो आज ये घटना नहीं होती.


ये भी पढ़ें: करहल उपचुनाव में OP Rajbhar बीजेपी की ऐसे करेंगे मदद! ले लिया बड़ा फैसला, बढ़ेगी सपा की मुश्किल?