Kanpur News: अगर आप डॉग लवर्स हैं तो आपके लिए खुश खबरी है क्योंकि कानपुर में जल्द ही पहला डॉग पार्क बनाया जाएगा. जहां डॉग लवर्स अपने पालतू यानी पेट डॉग को सैर करा सकते हैं. अब उन्हे पालतू डॉग्स को सड़कों पर घुमाने की जरूरत नही हैं क्योंकि नगर निगम और कानपुर विकास प्राधिकरण ने मिलकर ऐसे पार्क की व्यवस्था करने जा रहा है. जहां आप अपने कुत्ते को घुमा सकते हैं उन्हें झूला झुला सकते हैं साथ ही उन्हें एक्टिविटी के साथ खाने पिलाने की व्यवस्था अभी करा सकते हैं.


कानपुर शहर अब हाईटेक होने की राह पर तेजी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. कानपुर नगर निगम और कानपुर विकास प्राधिकरण ने कानपुर में एक ऐसे पार्क के लिए खाका तैयार किया है जो पालतू कुत्तों के लिए है. पेट लवर अपने पालतू जानवरों को सैर कराने के लिए अक्सर परेशान रहते हैं. अब उनकी ये समस्या बहुत जल्द समाप्त होने वाली है. कानपुर नगर निगम और KDA ने इसे लेकर खाका तैयार कर लिया है.


डॉग्स को दी जाएगी डिसीप्लीन की ट्रेनिंग
कानपुर नगर निगम एक करोड़ की लागत से शहर में एक ऐसे पेट डॉग्स की पार्क बनवाए की तैयारी कर रहा है जिसमे कैफेटेरिया, झूले और आपके जानवर के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था का इंतजाम होगा. इसके साथ ही आप उन्हें घुमाते घुमाते खुद भी एंजॉय कर सकते है. यहां नगर निगम और केडीए पेट डॉग्स को घुमाने वाले लोगों के लिए भी इंतजाम कर रहा है. पार्क बनाने को लेकर जल्द ही शहर में जगह चिन्हित की जाएगी.


कानपुर के नगर आयुक्त शिवशरण अप्पा ने बताया कि इस पार्क को बैंगलेरू की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इस कानपुर के डॉग्स लवर्स को  जल्द ही बतौर तोहफा दिया जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. संबंधित अधिकारियों को इस पार्क के लिए जगह और इसके स्टीमेट बनने को बोल दिया गया है.  इस पार्क में कैफेटेरिया, झूले और डॉग्स की टैनिंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही डॉग्स को ये भी सिखाया जाएगा कि समाज में किस तरह रहना है. डॉग्स लवर अपने पेट का रजिस्ट्रेश कानपुर नगर निगम में करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: हनुमानगढ़ी के महंत का गनर वापस लेने पर अयोध्या DM बोले- 'उनका आपराधिक इतिहास पाया गया'