Kanpur News Today: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नशे के लती युवक ने खुद के ऊपर डीजल डाल कर आग लगा ली. इस घटना को देखकर गांव के लोग दहशत में आ गए. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें युवक ने खुद के ऊपर डीजल डाल कर आग के हवाले कर दिया, देखते देखते ये आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की.
ये पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अजौली गांव का है. अजौली गांव के एक युवक ने नशे में धुत्त होकर परिवार को डराने के लिए खुद को आग के हवाले कर दिया. युवक की ऐसी हरकत से परिवार और मौके पर खड़े लोग सकते में आ गए. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद कई लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की और वो कामयाब भी रहे.
आग से बुरी तरह झुलसा युवक
घटना से पहले युवक की खुद को आग लगा लेने की धमकी को परिवार और स्थानीय लोगों ने नशे में होने की वजह से हल्के में लिया. इसी वक्त नशेड़ी युवक ने जनरेटर से डीजल निकाल कर खुद पर डालकर माचिस से आग के हवाले कर दिया. अचानक हुई इस घटना लोग स्तब्ध हो गए.
जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया. खुद को आग के हवाले करने के बाद युवक अपने आप को बचाता हुआ नजर आया. मौके पर मौजूद लोग बोरी और चादर से आग को बुझाने में कामयाब रहे. आग से बुरी तरह झुलस जाने के कारण आनन फानन में युवक कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
युवक पहले भी देता रहा जान देने की धमकी
ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन युवक नशेबाजी से गांव और उसके परिवार के लोग परेशान हैं. इससे पहले भी वह परिवार और अन्य लोगों के सामने जान देने की धमकी देता रहा है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आज युवक ने फिर धकमी देते हुए खुद पर डीजल डाल कर माचिस से अपने कपड़ों में आग लगा ली.
'नशे की हालत में खुद को लगाई आग'
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि प्रियांशु नाम के युवक ने नशे की हालत में खुद को आग से जला लेने की धमकी दे रहा था, जिसके बाद उसने खुद पर आग लगा ली. उन्होंने बताया कि प्रियांशु इससे पहले घर में रखे कपड़ों को कई बार जला चुका है. पुलिस के मुताबिक, हालांकि आज नशे की हालत में प्रियांशु ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली. आग लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया है और उसका उपचार कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: बच्चों का मोबाइल चलना हो सकता है खतरनाक, बढ़ रही है सर्वाइकल पेन की समस्या