kanpur News: शहर में लगातार बढ़ रही भीड़ यातायात को अव्यवस्थित करती जा रही है, सड़कों पर अवैध ई रिक्शा वाहन जो यातायात बाधित करने का प्रमुख कारण भी है. वहीं पुलिस और प्रशासन ने सड़कों पर निगरानी के लिए कैमरों के साथ एक सॉफ्टवेयर भी लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. 


कानपुर में जालसाजी की नई नई तरकीब के साथ सड़कों पर नजर आने वाले बहुत से वाहन आपको फर्जी और चोरी के चलते मिलेंगे लेकिन इनकी पहचान कर पाना हमारे और आपके बस में नहीं है. शहर में  अलग-अलग मार्गों पर अवैध ई रिक्शा को चलाया जा रहा है. एक ही रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट को बिना रजिस्ट्रेशन वाले रिक्शे चल रहे हैं. वहीं इनके चलते ऐसे रिक्शों को चार्ज करने के लिए बिजली की चोरी भी की जाती है. जो प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.


एक ही नंबर के कई ई रिक्शा
शहर में अवैध तरीके से सड़कों पर ई रिक्शे घूम रहे है, उससे भी बड़ी बात ये की एक ही नंबर के रिक्शे शहर में अलग अलग जगह पर चलाए जा रहे हैं. जिसके चलते शहर की हर सड़क पर रिक्शे नजर आ रहे हैं, और यातायात धीमा हो रहा है. एक ई रिक्शे के रजिस्ट्रेशन नंबर पर कई ई रिक्शे चलाए जा रहे हैं. ऐसे कई ई रिक्शों को देखा गया है. जिसको लेकर अब स्मार्ट सिटी की तरफ से सड़कों पर सॉफ्टवेयर और कैमरों से ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाएगी और उन्हें चिन्हित कर सॉफ्टवेयर कंट्रोल रूम में संदिग्ध वाहनों की जानकारी देगा.


सॉफ्टवेयर की मदद से होगी निगरानी
यातायात को ठीक करने और अवैध ई रिक्शा के रोकथाम के लिए अब कानपुर जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने संयुक्त बैठक कर इस पर लगाम लगाने की ठान ली है, और संभागीय परिवहन विभाग ,नगर निगम  और पुलिस के संयुक्त होकर कार्यवाही और यातायात को बेहतर करने के लिए एक स्मार्ट सॉफ्टवेयर की मदद लिया जाएगा. कैमरा सड़कों पर नजर रखते हुए ऐसे वाहनों को चिन्हित कर लेगा और साथ ही पुलिस आयुक्त ने प्रतिबंधित मार्गों पर उन वाहनों को नही जाने के निर्देश भी दिए है. वहीं अवैध वाहनों और ई रिक्शों को संचालित करने वालों को भी चिन्हित कर धारा 336 और 151 में कार्यवाही करने की भी बात कही है.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में नगर निगम की मनमानी पर रेहड़ी और पटरी वालों ने किया अनोखा विरोध, ठेले में लगाई आग