Kanpur News: कानपुर के बिकरू कांड (Bikaru Kand) के बाद एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey Encounter) के खजांची जय बाजपेई (Jai Bajpai) की मुश्किलें फिर से बढ़ती नजर आ रही है. आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने जय बाजपेई समेत 53 लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. अधिवक्ता सौरव भदौरिया (Saurabh Bhadauria) की शिकायत का संज्ञान लेकर शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. जल्द ही आर्थिक अपराध शाखा की जांच के लिए अधिवक्ता सौरव भदौरिया अपना बयान दर्ज कराएंगे. जांच में जय बाजपेई समेत उसके तमाम करीबी जद में आ सकते हैं. पहले भी उसके खिलाफ एक जांच की जा चुकी है.
बिकरू कांड में जय बाजपेई भी था आरोपी
दरअसल बिकरू कांड में जय बाजपेई भी आरोपी बना था. जय पर आरोप था कि उसने विकास दुबे (Vikas Dubey) को वारदात के लिए रकम और असलहा कारतूस मुहैया कराए थे. साथ ही बदमाशों को फरार कराने के लिए अपनी गाड़ियां भी भेजी थी. इसके बाद से ही जय बाजपेई जेल में बंद है. गैंगस्टर और NSA (Gangster And NSA) लगने के साथ ही कुछ दिन पहले जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उसे भूमाफिया भी घोषित कर दिया है. अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने ईओडब्ल्यू में शिकायत कर जांच की मांग की थी. जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की जांच के आदेश शासन की तरफ से हो गए हैं.
Noida News: सांसद के कार्यक्रम में फटा बम, बाल-बाल बचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला
जय बाजपेई समेत 53 के खिलाफ जांच शुरू
जय बाजपाई समेत 53 लोगों के खिलाफ जांच शुरू हुई है. इसमें 31 लोग जय बाजपेई के साथी हैं जबकि 21 पुलिस कर्मी है. ये पुलिसकर्मी जय और विकास गिरोह के करीबी माने जाते रहे हैं. जांच एजेंसी ने पड़ताल के सिलसिले में सौरभ भदोरिया को पत्र भेजकर सबूत मांगे हैं. साथ ही बयान के लिए लखनऊ बुलाया गया है. सौरभ बुधवार को लखनऊ जाकर अपने बयान दर्ज कराएंगे. उनका दावा है कि उनके पास इन सभी की संपत्तियों का ब्यौरा है और इस संबंध में एजेंसी द्वारा मांगे गए सुबूत उन्हें मुहैया कराएंगे.
ये भी पढ़ें-