कानपुर: कानपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. महानगर की 10 में से 6 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें बीजेपी और एसपी ने 3-3 सीटें जीत ली. दोनों ही दलों के तीन-तीन ब्लॉक प्रमुख बने हैं.


शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिल्हौर, चौबेपुर, ककवन, सरसौल, पतारा और भीतरगांव ब्लॉक में शनिवार को चुनाव हुआ. इसके बाद मतगणना हुई



  • नतीजों की बात करें तो  ककवन ब्लॉक में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी किरनलता ब्लॉक प्रमुख बनीं. किरणलता को 32 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी को कुल 4 वोट ही मिल पाए.

  • बिल्हौर ब्लॉक में बीजेपी की मनोरमा कठेरिया को 56 वोट मिले. एसपी के विनय गौतम को 23 वोट मिले. 3 वोट इनवेलिड करार दिए गए. 

  • सरसौल ब्लॉक में एसपी प्रत्याशी डॉ विजय रत्ना, 70 वोट पाकर ब्लॉक प्रमुख बनीं. वहीं बीजेपी  प्रत्याशी को सिर्फ 20 वोट मिले जबकि 4 वोट अवैध घोषित हुए.

  • भीतरगांव ब्लॉक में बीजेपी के अशोक कुमार ने शिवकरण को 10 वोट से हराया. अशोक कुमार को 48 वोट जबकि शिवकरण को 38 वोट मिले. 3 वोट अमान्य करार दिए गए.

  • पतारा ब्लॉक में एसपी की कोमल सिंह की जीत हुई. कोमल ने बीजेपी के मनोज भदौरिया को 3 वोट से हराया. कोमल को 37 जबकि मनोज को 34 वोट मिले, 4 वोट अमान्य करार दिए गए.

  • हंगामेदार मतदान के बीच चौबेपुर ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ल को 41 वोट मिले जबकि एसपी उम्मीदवार अनुभव शुक्ला को 25 वोट मिले. 4 वोट अमान्य करार दिए गए.


4 ब्लॉक में निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख 
इससे पहले बीजेपी ने 4 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित करवा लिए थे. इसमें शिवराजपुर से शुभम बाजपेई, कल्यानपुर से अनुराधा अवस्थी, घाटमपुर से इंद्रजीत सिंह और बिधनू से अरुण कुमार शामिल थे. 


ये भी पढ़ें:


ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जिलों में बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, बीडीसी सदस्यों को पीटा


यूपी: लाइन हाजिर थानेदार को गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, जमकर नाचे दारोगा, पूरा थाना सस्पेंड