Kanpur News: कानपुर में बिजली गुल की समस्या ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. भीषण गर्मी ,उमस और ऐसे में कई कई घंटों तक बिजली गुल, कानपुर शहर बिजली की खराब व्यवस्था के चलते लोग परेशान हो गए है. गर्मी में क्या बच्चा क्या बड़ा सब हाल बेहाल लेकिन केस्को को इन सब बातों से कोई फर्क शायद नहीं पड़ता. कहीं खराब ट्रांसफार्मर तो कहीं बंदरों का आतंक  है. बिजली समस्या से परेशान जनता सड़क पर आ गई और लोग सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे.


कानपुर शहर के कल्याणपुर क्षेत्र कहने को ये क्षेत्र और शहर खूब तरक्की कर रहा है. लेकिन यहां की हालत और देर रात अंधेरे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कोई मेट्रोपोलिटन सिटी नहीं बल्कि कोई पीछा गांव या कस्बा है. पूरे दिन क्षेत्र मे बिजली गुल रहती है. गर्मी कम हो नहीं रही है उमस बढ़ते ही जा रही है. ऐसे में जब शहर में बिजली न मिले तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात किस तरह के होंगे.  


लोगों ने किया सड़क पर प्रदर्शन
सड़क पर प्रदर्शन करने वाले लोग वहीं है जो बिजली न आने से नाराज है. किसी का बच्चा बीमार है तो किसी के मां बाप की समस्या. लेकिन अधिकारी जल्द बिजली देने के दावे ही कर रहे हैं. बढ़ती टेक्नोलॉजी के बीच बिजली के तारों और लाइनों को भूमिगत किया जा था. वहीं सड़कों से खंबे गायब हो रहे हैं. फिलहाल जनता बिजली से बेहाल होकर सड़कों पर हंगामा कर रहे है और रास्ते को जमा कर दिया. जिससे यातायात भी कई घंटों तक बाधित रहा. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और मोर्चा संभाला.


पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
 वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि घंटों बिजली नहीं आती, अधिकारी सुनते नहीं, पूछो तो कुछ बताते ही नहीं है. ज्यादा कुछ बोलो तो फोन ही बंद कर लेते हैं. ऐसे मे बच्चे ,बूढ़े सब परेशान है. अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए आज रास्ता जाम किया गया है. वहीं सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडे का कहना है कि अधिकारियों को जानकारी मिल चुकी है और वो बिजली की समस्या पर काम कर रहे हैं. जल्द ही बिजली व्यवस्था ठीक हो जाएगी और सड़कों पर जाम लगा कर रास्ता जाम करने वाले लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजने की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: फोरेंसिक रिपोर्ट में फेल हुए सपा विधायक पर लगे आरोप, 2022 में दर्ज हुआ था केस