लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास दुबे को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर बाहर निकला था. विकास दुबे की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में विकास ने चिल्ला-चिल्ला कर बाताया कि वो 'विकास दुबे' है. इसके बाद मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. कानपुर शूटआउट कांड के बाद विकास पहले दिल्ली-एनसीआर पहुंचा था, लेकिन पुलिस की चौकसी के बाद वो मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचा, जहां उसे एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि खबर आ रही है कि 'कानपुर-काण्ड' का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.


भले ही विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो और इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई हो. लेकिन, कुछ सवाल हैं जिनके जवाब उत्तर प्रदेश पुलिस को देने होंगे. एबीपी गंगा चैनल ने भी यूपी पुलिस से 10 सवाल पूछे हैं...चो चलिए आपको सिलसिलेवार तरीके से वो सवाल बताते हैं जिनके जवाव मिलने बेहद जरूरी हैं.


पहला सवाल- आखिर विकास दुबे पुलिस को लगातार चकमा देते हुए फरीदाबाद से उज्जैन कैसे पहुंच गया?



दूसरा सवाल- पुलिस विकास दुबे को यूपी और हरियाणा में देखती रही लेकिन इस बीच वो मध्य प्रदेश कैसे पहुंच गया?



तीसरा सवाल- गैंगस्टर विकास दुबे 12 घंटों का सफर तय कर उज्जैन तक कैसे पहुंच गया?



चौथा सवाल- कानपुर शूटआउट के बाद गैंगस्टर विकास दुबे दो दिनों तक कानपुर में ही रुका, लेकिन पुलिस बेखबर क्यों रही?



पांचवा सवाल- आखिर गैंगस्टर विकास दुबे को उत्तर प्रदेश में ही क्यों नहीं पकड़ सकी पुलिस?



छठा सवाल- आखिर हाई अलर्ट के बाद भी हरियाणा और मध्य प्रदेश में कैसे घूमता रहा विकास दुबे?



सातवां सवाल- विकास दुबे जैसे अपराधी ने खुद सरेंडर किया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी?



आठवां सवाल- गैंगस्टर विकास दुबे पर इनाम बढ़ता रहा लेकिन वो टकमा कैसे देता रहा?



नौवां सवाल- गैंगस्टर के साथी पकड़े जाते रहे लेकिन विकास दुबे पकड़ से बाहर कैसे रहा?



दसवां सवाल- क्या गैंगस्टर विकास दुबे को संरक्षण मिला और क्या कोई खबरी है?



ये एबीपी गंगा के वो 10 सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बेहद जरूरी हैं. विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर प्रियंका गांधी ने भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि 'कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है'


यह भी पढ़ें:



Vikas Dubey Arrested: अखिलेश यादव का सियासी वार, पूछा- ये आत्मसमर्पण है या गिरफ्तारी


गिरफ्तारी से पहले भी दिखी विकास दुबे की हेकड़ी, चिल्ला-चिल्ला कहा- 'मैं हूं विकास, कानपुर वाला'