लखनऊ: कानपुर के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का एक और करीबी साथी और इनामी बदमाश प्रवीण उर्फ बाबा दुबे बृहस्पतिवार को इटावा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. इटावा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने प्रवीण को तड़के करीब साढ़े चार बजे घेर लिया था और फिर दोनों ओर से हुई गोलीबारी में बाबा मारा गया. उन्होंने बताया कि बाबा दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. तोमर ने बताया कि प्रवीण के पास से एक राइफल और पिस्तौल भी बरामद की गई है.


बता दें कि कानपुर शूटआउट में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है. इस बीच पुलिस ने उसके एक और गुर्गे को मार गिराया है. पुलिस ने विकास दुबे के गैंग से जुड़े प्रभात मिश्रा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.


प्रभात मिश्रा को बुधवार पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. प्रभात को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक कानपुर में पनकी के पास उसने एसटीएफ के पुलिस इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनी और भागने की कोशिश की. इसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया. प्रभात मिश्रा बिकरू गांव में पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था.



बुधवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार प्रशांत कुमार ने कहा था कि कानपुर की घटना में जो लोग भी शामिल हैं पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. हम लोग अपने साथियों की शहादत को व्यर्थ नहीं हो जाने देंगे. जो भी कार्रवाई होगी वो विधिक होगी और ऐसी होगी कि दोषियों को हमेशा पछतावा होगा.


यह भी पढ़ें:



Vikas Dubey Arrested: उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया कुख्यात विकास दूबे, सुरक्षा गार्ड ने दी थी पुलिस को जानकारी


Kanpur Encounter: विकास दुबे का एक और गुर्गा प्रभात मिश्रा मुठभेड़ में ढेर, फरीदाबाद से हुई थी गिरफ्तारी