कानपुर: कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे किस कदर खतरनाक था हाल ही में एक वायरल ऑडियो से पता चलता है. इस वायरल ऑडियो में विकास दुबे चौबेपुर थाने के सिपाही से बात करते हुये सीओ देवेंद्र मिश्रा को सबक सिखाने की धमकी दे रहा है. विकास अपने खिलाफ मुकदमा लिखे जाने से बौखला गया था. माना जा रहा है कि राहुल तिवारी के मामले में केस दर्ज करने के बाद का यह ऑडियो है.


सिपाही राजीव चौधरी से बातचीत का ऑडियो


बिकरु कांड से पहले विकास दुबे इस ऑडियो में बेहद तैश में नजर आ रहा है. वह सिपाही राजीव चौधरी को धमकी देते हुये कहता है कि भले ही अब जीवन भर जेल में काटना पड़े या फिर जिंदगी भर फरारी करनी पड़े यह सीओ तो विकास दुबे का शिकार होगा. चाहे पुलिस की जीप को उड़ाना पड़े, मैं बड़ा कांड करूंगा. इसके अलावा गालियों का इस्तेमाल करते हुये विकास ने कहा कि बिकरु में इतना बड़ा कांड होगा कि लोग इसको याद करेंगे.


इस ऑडियो से एक बात साफ है कि पुलिस ने अगर विकास के फोन को गंभीरता से लिया होता तो ये वारदात टाली जा सकती थी. आठ पुलिसवालों की जान बच सकती थी.


बड़ा कांड करुंगा..सिपाही जी जी करता रहा


बेहद गुस्से में लग रहा विकास दुबे सिपाही राजीव चौधरी को धमकी दे रहा था, दूसरी तरफ सिपाही उससे जी....जी करके बात कर रहा था. सीओ पर भड़के विकास ने कहा अब सीओ विकास दुबे का शिकार होगा. उसने कहा कि अब उसको चाहे जिंदगी भर जेल काटनी पड़े वो मंजूर है. तुमको बता रहा हूं कि अगर कुछ होने की बात भी हुई तो इतना बड़ा कांड करूंगा सब याद रखेंगे. इस कांड के बाद उसको पता चलेगा कि विकास दुबे से पाला पड़ा है. विकास दुबे ने सिपाही के साथ बातचीत में कहा कि पूरी जीप न मरी तो बताना, इतने खून करूंगा कि लोग याद रखेंगे.


गौरतलब है कि 3 जुलाई की रात को पुलिस की टीम विकास दुब के घर दबिश देने गई थी लेकिन इस बात की जानकारी चौबेपुर थाने से लीक कर दी गई. विकास को जब इस कार्रवाई की जानकारी हुई तो उसने अपनी शूटरों समेत गैंग के अन्य साथियों को चौकन्ना कर दिया और सभी को तैयार रहने को कहा. वहीं, जब बिकरु गांव पुलिस की टीम पहुंची तो पुलिसवालों पर चौतरफा गोलियों की बौछार कर दी जिसके चलते आठ पुलिसवालों की दर्दनाक मौत हो गई.


ये भी पढ़ें.


यूपी: बसपा छोड़कर कांग्रेस गए नसीमुद्दीन सिद्दिकी को झटका, दल-बदल कानून के तहत विधान परिषद सदस्यता हुई रद्द


यूपी: पीलीभीत में कलेक्ट्रेट के दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित, डीएम समेत कई कर्मचारियों पर संक्रमण का खतरा मंडराया