कानपुर, एजेंसी: कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एक इनामी गुर्गे को कल्याणपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अनिल कुमार ने बताया कि दुबे के गुर्गे दया शंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. दया शंकर को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.


कानपुर एनकाउंटर मामले में पकड़े गए बदमाश ने बड़ा खुलासा किया है. अस्पताल पहुंचे संवाददाताओं के सामने दया शंकर ने कहा कि गत 2/3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में वारदात से पहले उसके आका विकास दुबे के पास चौबेपुर थाने से किसी का फोन आया था. थाने से फोन आने के बाद उसने पुलिस से सीधे टक्कर लेने के लिए उसे और अन्य साथियों को फोन करके अपने घर बुला लिया था.


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को अग्निहोत्री की मौजूदगी की सूचना मिली थी. पुलिस ने कल्याणपुर-शिवली मार्ग पर अग्निहोत्री को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. हालांकि, इस दौरान हुई फा.रिंग में कोई पुलिसकर्मी घायल घायल नहीं हुआ. जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पुलिस की गोली लगी और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया.



गौतलब है कि गत 2/3 जुलाई की दरम्यानी रात को चौबेपुर बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को एक मामले में पकड़ने गई पुलिस टीम पर विकास के घर की छत पर मौजूद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग में एक पुलिस उपाधीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.


यह भी पढ़ें:



Kanpur Encounter: विकास दुबे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर, छापेमारी कर रही कई टीमें


Kanpur Encounter: विकास दुबे जैसा शातिर अपराधी अब तक शिकंजे से बाहर क्यों था?