Kanpur Encounter: मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कही बड़ी बात, बोले- नजीर बनेगी की पुलिस की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कानपुर की घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने कहा कि अपराधी प्रदेश छोड़कर जाने पर विवश होंगे.
![Kanpur Encounter: मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कही बड़ी बात, बोले- नजीर बनेगी की पुलिस की कार्रवाई Kanpur Encounter minister shrikant sharma said Government will take strict action against Kanpur culprits Kanpur Encounter: मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कही बड़ी बात, बोले- नजीर बनेगी की पुलिस की कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/07/05175143/shrikant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ, एजेंसी: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कानपुर एनकाउंटर को लेकर बड़ी बात कही है. शर्मा ने कहा कि कानपुर में पुलिसकर्मियों की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. कानपुर की घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये कार्रवाई नजीर बनेगी और अपराधी प्रदेश छोड़ने पर मजबूर होंग. उन्होंने कहा कि कानून और शांति व्यवस्था प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
रविवार को मंत्री श्रीकांत शर्मा हस्तिनापुर में आयोजित पौधरोपण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे. पहले इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था. सीएम का कार्यक्रम स्थगित हो गया जिसके बाद उनके स्थान पर जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में कोरोना महामारी का असर भी देखने को मिला.
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद पंडाल में प्रवेश दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कानपुर में हुई घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी.
इस मौके श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वृक्षों से जहां मनुष्य को ऑक्सीजन मिलती है वहीं ये पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो भी वन महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें और पौधे रोपित करें. शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि जो पौधे रोपित किए जा रहे हैं उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध करें ताकि वो वृक्ष का रूप ले सकें. जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के पास चार हैक्टेयर भूमि में 108 प्रजातियों के करीब 4400 पौधों का रोपण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Kanpur Encounter: विकास दुबे का गुर्गा गिरफ्तार, बोला- थाने से फोन आने के बाद हुई वारदात
Kanpur Encounter: विकास दुबे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर, छापेमारी कर रही कई टीमें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)