कानपुर(रिपोर्टर अविनाश तिवारी और संतोष का इनपुट). वांछित गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिये यूपी एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इससे पहले आज सुबह यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली जब उसने विकास दुबे के खास गुर्गे अमर दुबे को मुठभेड़ में मारा गिराया. यही नहीं एसटीएफ की टीम विकास दुबे के साथियों की धर पकड़ कर रही है. फरीदाबाद से एक और उसका खास साथी प्रभात मिश्रा भी पुलिस के शिकंजे में आया है. यूपी की एसटीएफ टीम ने गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद में लोकल पुलिस के साथ छापेमारी की, लेकिन विकास दुबे नहीं मिला.


सूत्रों से खबर ये भी विकास दुबे और प्रभात दोनों साथ ही फरीदाबाद में रुके थे. प्रभात मिश्रा पुलिस कर्मियों पर हमले की घटना में शामिल था. फरीदाबाद की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 87 में अपने एक दूर के रिश्तेदार के यहां रुका था. विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए प्रभात मिश्रा और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


जानकारी के मुताबिक विकास दुबे दो से दिन तक फरीदाबाद में रुका था. यही नहीं यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे के नजदीक पहुंच चुकी है. फरीदाबाद के जिस होटल में विकास दुबे रुकने के लिये गया था, उस होटल के मालिक का कहना है कि वो विकास दुबे को नहीं पहचानता है. लेकिन होटल मालिक के मुताबिक कुछ लोग यहां आये थे लेकिन आईडी प्रूफ ठीक न होने के चलते उसने कमरा नहीं दिया.


विकास दुबे अपने गांव के ही एक साथी प्रभात मिश्रा के साथ फरीदाबाद सेक्टर 87 अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था. सेक्टर 87 के बाद होटल में रुकने का प्लान बना था. पुलिस की रेड से पहले ही विकास दुबे होटल से भाग गया. खबरों के मुताबिक रात 12.30 बजे विकास होटल पहुंचा था, वहीं इसके बाद 3.30 बजे पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने कमरे की तलाशी लेने जिसके बाद पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली व सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गयी. होटल मालिक के मुताबिक पुलिस ने हमे कुछ नहीं कहा, ना ही हमसे कोई पूछताछ हुई, न अभी हमे पुलिस की ओर से कोई बुलावा आया है.


सूत्रों के मुताबिक प्रभात से चार पिस्टल मिली हैं, जिनमें दो सरकारी पिस्टल यूपी पुलिस की हैं. ये हत्याकांड के बाद गायब हुई थीं. यूपी एसटीएफ की टीम प्रभात मिश्रा और अंकुर से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Shootout: 'राइट हैंड' अमर दुबे एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली में सरेंडर करने की फिराक में गैंगस्टर Vikas Dubey


Kanpur Encounter: सोशल मीडिया पर वायरल हुई शहीद देवेंद्र मिश्रा की चिट्ठी, पुलिस ने कहा-रिकॉर्ड नहीं