UP Bus Accident: कानपुर-इटावा एनएच पर बड़ा हादसा, जयपुर से आ रही टूरिस्ट बस पलटी, कई यात्री जख्मी
Kanpur Bus Overturned: यात्रियों ने बताया कि ओवरब्रिज से उतरते समय पहले बस का एक टायर फट गया. ड्राइवर ने इस पर नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन तभी पिछला टायर भी फट गया. इसके बाद गाड़ी पलट गई.
Kanpur News: कानपुर देहात के सिकंदरा हाईवे पर सोमवार को उस समय चीख पुकार मच गई, जब अचानक तेज रफ्तार में आ रही टूरिस्ट बस (Tourist Bus) पलट गई. इसके बाद बस में बैठे यात्री चिल्लाने लगे. दरअसल, जयपुर (Jaipur) से कानपुर (Kanpur) आ रही प्राइवेट बस जैसे ही कानपुर देहात (Kanpur Dehat) की सीमा में दाखिल हुई, वैसे ही उसका अलगा और पिछला टायर एक साथ फट गया. इससे बस पूरी तरह अनियंत्रित हो गई.
घटना के समय थी 100 किमी की रफ्तार
घटना के समय बस की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है. इसने हादसे को और भी गंभीर बना दिया. बस में बैठे दो दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह घायल हो गए. बस पलटने से कुछ समय के लिए एनएच पर यातायात बाधित हो गया. बस के पलटने से उसके आगे चल रहे वाहन भी उसकी चपेट में आ गए. इस कारण दूसरे राहगीरों को भी आंशिक नुकसान हुआ. घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. सभी को उपचार के लिए नजदीकी स्वस्थ केंद्र पहुंचा दिया गया है. अधिक घायल हुए लोगों को कानपुर देहात जिला अस्पताल भेजा गया है.
क्या बोले यात्री
घटना की जानकारी देते हुए यात्रियों ने बताया कि ओवरब्रिज से उतरते समय पहले बस का एक टायर फट गया. ड्राइवर ने इस पर नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन तभी पिछला टायर भी फट गया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पूरी तरह से एक तरफ पलट गई और सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की हादसे की जांच कराई जा रही है. ताकि, पता चल सके कि हादसा कैसे हुआ. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. सभी का उपचार किया जा रहा है. बस को एनएच से हटाने के लिए अग्निशमन दल और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि हाइवे का यातायात ज्यादा देर तक बाधित न रहे.
यह भी पढ़ें : UP Politics: ऐसा हुआ तो 2024 में मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री, बसपा नेता गुड्डू जमाली ने किया दावा