Kanpur News: सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की हक और उनकी जिंदगी तबाह न हो इसके चलते कानून बनाया था. लेकिन आज भी बहुत से मुस्लिम युवक शादी के रिश्ते को महज तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलने से खत्म करने से बाज नहीं आ रहे है.ऐसा ही एक अजीब मामला कानपुर में सामने आया जहां ससुर से फ्लैट खरीदने के नाम पर शादी से पहले उधार लिए गए 11 लाख रुपए को जब पत्नी ने शौहर से मांगा तो आग बबूला शौहर ने गुस्से में पत्नी को पैसे न देकर उसे तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज हो गई.
दरअसल कानपुर की रहने वाले अल्शिफा की शादी कामरान नाम के लड़के से साल 2023 में हुई थी, शादी धूम धाम की की गई शादी के समय पति कामरान की ओर से एक फ्लैट खरीदनें के लिए कुछ आर्थिक मदद मांगी गई थी, जिसमें अलशिफा रजा के पिता ने अपने होने वाले दामाद को 11 लाख रुपए की मदद की थी. जिसके बाद निकाह हुआ, लेकिन शादी के बाद से ही कामरान के घर वालों की मांगे दिन पर दिन बढ़ती गई. जिससे तंग आकर दोनों पति पत्नी के बीच झगड़े शुरू हुए और पीड़ित परिवार परेशान है.
क्या बोली पीड़िता
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति कामरान ने ओर उसके और परिवार की ओर से जो दहेज मांगा गया था उससे अतिरिक्त उसके परिवार ने 22 लाख रुपए दहेज में खर्च किए हैं लेकिन दहेज की रोजाना अवैध मांग को लेकर उसे मारा पीटा जाता है. उसका गला भी दबाया गया. पीड़ित का कहना है कि जेठ रिजवान सास अफसाना,ससुर शकील उसे रोज दहेज के लिए कोसते हैं और दहेज न लाने पर उसके साथ हाथापाई भी करते है. जिसके चलते उसने पुलिस की शरण ली है.
आपसी झगड़े के बाद पति ने दिया तलाक
वहीं पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बताया कि, कामरान का कहना है कि उसने एक हिंदू लड़की से शादी कर रखी है. अगर वो चाहती है कि मैं उसके साथ रहूं या ऐसे अपने साथ रखूं तो वो अपने पिता से मुझे एक फ्लैट दिला दे. इस बात को लेकर 10 नवंबर को उसके और कामरान के बीच झगड़ा हुआ. जिसमे उसने कहा कि उसके पिता से उसने उधार के नाम और 11 लाख रुपए लिए थे वो उसे वापस कर दे. इसी बात पर गुस्से में कामरान ने अलशिफा को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से निकाल दिया.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले में पीड़िता ने चमनगंज थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें पति ,जेठ और सास ससुर शामिल है. वहीं थाना इंचार्ज दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की समस्या और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. वहीं जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये