कानपुर: प्रेमी-प्रेमिका के साथ देखकर भड़का पिता, कुल्हाड़ी से दोनों पर किया वार, बेटी की हुई मौत
कानपुर में प्रेमी के साथ बेटी को देखकर पिता ने उसे कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. ऑनर किलिंग से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: कानपुर देहात में ऑनर किलिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. यहां पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ देखा तो बेटी के साथ-साथ उसके प्रेमी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पिता के हमले में बेटी की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रेमी घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने के बाद भारी पुलिसबल के साथ जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बेटी को उतार दिया मौत के घाट पूरा मामला गजनेर थानाक्षेत्र का है जहां प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका को उसके पिता ने मौत के घाट उतार दिया और प्रेमी पर भी हमला कर घायल कर दिया. अवधेश का पड़ोस में रहने वाली बिटान से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात बिटान अवधेश से मिलने उसके घर गई थी. जानकारी मिलने पर लड़की के पिता शिवनाथ लड़के के घर पहुंचे और दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में लड़की की मौके पर मौत हो गई जबकि लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया.
आरोपी गिरफ्तार पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि लड़की के पिता ने लड़की और लड़के पर कुल्हाड़ी से हमला किया है जिसमें लड़की की मौत हो गई है. हमले में लड़का घायल हो गया है. लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: