UP News: पानी की समस्या से परेशान महिला पार्षद की 'गांधीगिरी', दफ्तर पहुंचकर अधिकारी की उतारी आरती
Kanpur News: पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि ट्यूबवेल की मोटर पिछले एक हफ्ते से खराब है. कई बार अधिकारी को सूचित किया गया, लेकिन काम नहीं हुआ. इसलिए आज गांधीगिरी के जरिए समस्या के समाधान की मांग की है.
Kanpur Female Councilor: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पार्षद ने कुछ ऐसे अंदाज से अपनी नाराजगी जाहिर की जो चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल वार्ड 14 के अंतर्गत जूही कला में बीते कई दिनों से सरकारी ट्यूबवेल की मोटर खराब पड़ी है. जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई पर उसकी अधिकारियो ने सुध नहीं ली. आखिर में वार्ड की महिला पार्षद शालू कनौजिया ने विरोध का ऐसा तरीका निकाला जो चर्चा में है.
पार्षद ने जलकल जोन 3 के कार्यालय जाकर अधिशासी अभियंता आरके यादव की फूलमाला चढ़ा कर और अगरबत्ती जलाकर आरती उतारी. इस दौरान अधिशाषी अभियंता किसी से फोन में बात करते हुए कुछ खाते नजर आए जबकि पार्षद अपने साथ पूजा की थाली लेकर गई और फूल माले अधिशाषी अभियंता की मेज पर रख दिए और हाथो में अगरबत्ती लेकर उनकी आरती उतारी और ट्यूबवेल सही कराने की मांग की.
इस मामले में पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि ट्यूबवेल की मोटर पिछले एक हफ्ते से खराब है. कई बार अधिकारी को सूचित किया गया, लेकिन काम नहीं हुआ. इसलिए आज गांधीगिरी के जरिए समस्या के समाधान की मांग की है. जोन 3 के अधिशासी अभियन्ता आरके यादव ने बताया कि खराब मोटर का काम किया जा रहा है, रविवार से पानी की सप्लाई क्षेत्र में सुचारू हो जाएगी. वहीं इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और महिला पार्षद का अनोखा अवतार देख सभी हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला पार्षद शालू ने अगरबत्ती जलाकर आर के यादव की आरती उतारी और फिर उनकी टेबल पर फूलमाला रखी. वहीं कुर्सी पर बैठे अधिशासी अभियंता आरके यादव कुर्सी पर बैठे कुछ खाते हुए दिखाई दिए और इसके साथ ही वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे.
UP News: 'कुछ लोग आइने में देखकर पढ़ते है खुद पर शायरी...', अखिलेश यादव के इस पोस्ट के हो रहे चर्चे