(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Univesity: कानपुर यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिता में विवाद, खिलाड़ियों के बीच चले लात-घूंसे
Kanpur News: कानपुर यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों मे मारपीट हो गई.
Kanpur News: कानपुर विश्वविद्यालय (Kanpur University) में खेल प्रतियोगिता के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है. विश्विद्यालय में आयोजित हो रही नार्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप के दौरान कई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई और खिलाड़ियों के खेल का मैदान अखाड़े में बदल गया.
दरअसल 4 जनवरी 2024 से कानपुर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप में जमकर खिलाड़ियों के बीच में बवाल हो गया. फाइनल मैच के दौरान लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी में रिव्यू को लेकर आपस में बढ़ गई. देखते ही देखते मामूली सी कहानी में शुरू हुई, इस लड़ाई में जमकर लात घुसे चलने लगे. वहीं खिलाड़ियों के आपस में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कैंपस परिषद के बाहर ही दो अलग-अलग गुटों के खिलाड़ी आपस में मिलते नजर आए.
अन्य खिलाड़ियो ने काटा बवाल
वहीं खिलाड़ियों के बीच में हो रही मारपीट के दौरान यूनिवर्सिटी में मौजूद सिक्योरिटी ऑफिसर डिप्टी रजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स सेक्रेट्री सहित कई लोग इस पूरे मामले में बीच बचाव करते हुए नजर भी आए. जैसे तैसे इस पूरे मामले में हो रहे विवाद को यूनिवर्सिटी प्रशासन और दोनों अलग-अलग टीमों के कोचों में मिलकर इस विवाद को थाम लिया. वहीं दो गुटों के खिलाड़ियों के बीच में मारपीट के बाद सैकड़ो की तादाद में खिलाड़ियों ने बवाल काट दिया.
कानपुर विश्वविद्यालय में आयोजित जूडो चैंपियनशिप में 58 यूनिवर्सिटी के प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे थे. वहीं इस बवाल को देखकर अन्य खिलाड़ियों में भी डर का माहौल बन गया. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है. वहीं, अब विश्वविद्यालय प्रशासन इस वायरल वीडियो के चलते पूरे मामले को दबाने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: एमपी के CM मोहन यादव उत्तराखंड में सम्मानित, सनातन का विरोध करने वालों को दी नसीहत