Kanpur News: आपने बवाल केलते माहौल खराब होते तो कई बार देखा होगा, लड़ाई भी बहुत देखी और सुनी होंगी. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी की होगी, लेकिन कानपुर में एक अजीब मामले में हुए बवाल ने चर्चा बढ़ा दी है. दरअसल, शहर के एक मोहल्ले में दो गुटों में लड़ाई हुई. जमकर लाठी डंडे चले. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ये बवाल की वजह एक मुर्गा है.


सुनने में अजीब है, लेकिन ये सच है. मोहल्ले का एक लड़ाकू मुर्गे ने ऐसी चोंच मारी की सामने वाला शख्स घायल हो गया और फिर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. शरारती और लड़ाकू मुर्गे की हरकत ने बवाल खड़ा कर दिया और पुलिस ने मुर्गे को कैद में रखने के निर्देश दे दिए. 


कानपुर में मुर्गे की चोंच मारने से बवाल 


कानपुर में एक मुर्गे की चोंच मारने की आदत ने और उसके लड़ाकू स्वभाव ने एक मोहल्ले में दो पक्षों को आमने सामने कर दिया और दोनों पक्ष आपस में लाठी डंडे चलने लगे. हंगामा इतना बढ़ा गया कि पुलिस को इस मामले में आना पड़ा. दरअसल बिठूर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स के पालतू मुर्गे ने ऐसा बवाल खड़ा किया कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ गई.


मोहम्मद बकरीदी के मुर्गे ने मारी इरशाद को चोंच


मोहल्ले के रहने वाली मोहम्मद बकरीदी के पालतू मुर्गे ने पड़ोस के रहने वाले इरशाद को चोंच मारी दी, जिससे इरशाद घायल हो गए और मुर्गे की हरकत पर एक दूसरे से लड़ने लगे. मोहम्मद बकरीदी का मुर्गा जब खुले में रहता है तो उसकी आदत है कि राह चलते लोगों को वो चोंच मारकर बुरी तरह घायल कर देता है. ये मुर्गा, मुर्गों की लड़ाई के खेल के लिए तैयार किया गया था, लेकिन जब इसे पिंजरे से बाहर छोड़ा जाता है तो ये मोहल्ले में लोगों को दौड़ाकर चोंच मरता है, जिससे कई लोग पहले भी घायल हो चुके हैं.


मुर्गे की लड़ाई में पुलिस ने की कार्रवाई


वहीं इस मुर्गे ने मोहल्ले के रहने वाले इरशाद को भी चोंच मारी और जिससे वो घायल हो गए. मुर्गे की चोंच से घायल इरशाद गुस्से में आग बबूला हो गए और मोहम्मद बकरीदी से लड़ने लगे. उनका कहना था कि जब मुर्गे की हरकत उन्हें मालूम है तो उसे पिंजरे में ही रखना चाहिए था, ऐसे खुले में वो लोगों को नुकसान पहुंचता है. जिस बात पर दोनों के बीच कहासुनी से बात शुरू हुई और लाठी डंडों तक पहुंच गई, जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस को आना पड़ा. मुर्गे की बात सुन पुलिस भी हैरत में थी, लेकिन दोनो पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर पुलिस ने मुर्गे के मालिक को उस पिंजरे में रखने की हिदायत दे डाली.


मुर्गे को पिंजरे में रखने की हिदायत 


वहीं इस मामले में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि मुर्गे की चोंच मारने को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी, जिस पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया और दोनो गुटों पर कानूनी कार्रवाई कर मुर्गे के चोंच मारने की बात को ध्यान में रखकर मुर्गे के मालिक को सख्त हिदायत दी कि मुर्गे को पिंजरे में रखा जाए.


ये भी पढ़ें: नोएडा में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे के बीच नहीं चलेंगी प्राइवेट बस, आदेश ने मानने पर होगा एक्शन