Kanpur Crime: अंबेडकर ज्ञान चर्चा समारोह में बवाल, पंडाल में फायरिंग, सोए हुए लोगों के साथ मारपीट
UP News: मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात की गई है. पाहेवा गांव निवासी रामसागर पासवान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
UP Crime News: कानपुर में बुद्ध धम्म और अंबेडकर ज्ञान चर्चा में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. पंडाल में सोए हुए लोगों के साथ मारपीट की गई. अराजक तत्वों ने कुर्सी मेज और टेंट में जमकर तोड़फोड़ की. परिसर में संत रविदास की प्रतिमा को भी निशाना बनाया गया. उत्पात मचाने के बाद कार सवार दबंग फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आला अधिकारी घंटों मशक्कत के बाद नाराज लोगों को शांत कराने में सफल हुए. खंडित मूर्ति को बदलने का आश्वासन दिया गया है.
पंडाल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट
मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात की गई है. साढ़ थाना क्षेत्र के पाहेवा गांव निवासी रामसागर पासवान ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह गांव में बुद्ध धम्म और अंबेडकर ज्ञान चर्चा कार्यकम का आयोजन किया गया. सोमवार की रात समापन कार्यकम चल रहा था. तीन चार कार में सवार होकर एक पक्ष के दबंग आए. पंडाल में घुसने के साथ उन्होंने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. पंडाल में सो रहे टेंट कर्मचारियों को चोट आई है.
रविदास की प्रतिमा तोड़कर भागे दबंग
हमलावरों ने पंडाल का पेंट भी फाड़ दिया. पंडाल में कुर्सी, मेज, और बाइक को भी नुकसान पहुंचाया. संत रविदास की प्रतिमा तोड़ने के बाद अराजक तत्व फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. टेंट कर्मियो के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया. दो घायलों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच पुतले जलाने को लेकर कहासुनी हो गई थी.
मंगलवार सुबह घटना की जानकारी फैलने पर ग्रामीण जमा हो गए. भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर आयोजन स्थल पर धरना दे दिया. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने समझाकर बुझाकर नई मूर्ति स्थापित करवाने के साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है. साढ़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर घाटमपुर विधायक पीआरओ मनीष तिवारी समेत अन्य लोगों पर गम्भीर धराओं में केस दर्ज किया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.