कानपुर में 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मोहर्रम जुलूस में लगाए थे 'सर तन से जुदा' के नारे
Kanpur Today News: कानपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान शहर की फिजा खराब करने के आरोप में जुलूस संचालक और आयोजकों सहित 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
Kanpur Latest News: कानपुर में 16 और 17 तारीख को रावतपुर थाना क्षेत्र के डाकखाने वाली गली में मोहर्रम का जुलूस गुजरा. इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने आपत्तिजनक नारे लगाने शुरू कर दिए थे, जिसका आवेदन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए था. पुलिस की कार्यशैली और जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद आज कानपुर पुलिस ने रावतपुर थाने में मोहर्रम के जुलूस संचालक और आयोजकों सहित 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है.
जिस तारीख में ये वीडियो वायरल होना शुरू हुआ था उसके बाद से पुलिस इस जुलूस में अराजक तत्वों की पहचान और मोहर्रम के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण होने का इंतजार कर रही थी. आज पुलिस ने सभी को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर दी है. दरअसल, कानपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ आरजकतत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी. अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
इस प्रकरण के दौरान डीसीपी पश्चिम विजय शूल ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान 16 और 17 तारीख की रात को जुलूस में कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे, जिनसे माहौल खराब हो सकता था. पुलिस टीम ने जांच कर अराजक तत्वों की पहचान की ओर 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
शहर की फिजा खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक कानपुर शहर में जुलूस निकाला गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे. इससे शहरा की फिजा खराब हो सकती थी. आपत्तिजनक नारे का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. पुलिस को जैसी ही इस वीडियो के बारे में जानकारी लगी. पुलिस एक्टिव हो गई और पहचना करते हुए 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya: पर्यटकों के लिए बुरी खबर! अयोध्या में पैराग्लाइडिंग और क्रूज की सेवाओं पर लगा ब्रेक