Kanpur News: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही थी. और कई जगह आतिशबाजी भी हो रही थी. वहीं कानपुर में आतिशबाजी की चिंगारी से कारोबारी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई.आग के फैलते ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने दो घंटे से अधिक समय बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शहर के साकेत नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी हरीश अरोड़ा की मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड पर चार मंजिल के कॉम्प्लेक्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार शाम उस वक्त अचानक आग लग गई जब बाजार के व्यापारी श्री राम आयोजन को लेकर कांप्लेक्स के बाहर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे। इस दौरान आतिशबाजी की चिंगारी कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर पहुंची और देखते ही देखते वहां से आग की लपटें उठने लगी ,लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने बड़ा रूप ले लिया जिससे कांप्लेक्स में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सभी दुकान छोड़ जान बचाकर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी.
दो घण्टे बाद आग पर काबू
श्रीराम आयोजन को लेकर सभी जगह आतिशबाजी की जा रही थी. और जब आतिशबाजी की चिंगारी एक चार मंजिला कॉम्प्लेक्स के चौथी मंजिल पर पहुंची तो देखते ही वहां आग की लपटे उठने लगी, घटना की सूचना पर डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रूट डायवर्ट कराया. फजलगंज, अनवरगंज समेत आस पास के फायर स्टेशनों से आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई .दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. और डीसीपी ने बताया कि आग आतिशबाजी से लगी थी और किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: UP News: कानपुर में विक्रेता ने रामलला को लगाया 125 किलो चाट का भोग, भक्तों को बांटा प्रसाद