Kanpur News: मौसम में बढ़ती गर्मी के चलते आग की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज कानपुर के काकादेव क्षेत्र में स्थित एक मॉल में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग मॉल के ग्राउंड फ्लोर में स्थित बिग बाजार मे लगी. और देखते ही देखते आग बढ़कर फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने से मॉल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मॉल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया.


बताया जा रहा है कि आज रविवार यानी छुट्टी का दिन होने के चलते मॉल काफी लोग मौजूद थे और इसी दौरान कई लोग मॉल की छत में फंस गए. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. आग की सूचना पर दमकल की करीब कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके अलावा तमाम एंबुलेंस की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. हालॉकि समय रहते लोगों को मॉल से निकाल लिया गया. आग पर काबू पाने के बाद भी घंटो तक मॉल से धुआं निकलता रहा. 


कमिश्नर पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने दी ये जानकारी


मौके पर पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग किन परिस्थितियों में लगी फिलहाल इस बारे में पता लगाया जा रहा है लेकिन आग लगने की घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. इस बात की भी जांच होगी कि यहां पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम मौजूद थे अथवा नहीं. यही नहीं इससे पहले भी कानपुर के रावतपुर क्रॉसिंग स्थित रेव मोती मॉल में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है.

 

ये भी पढ़ें :-