Kanpur Fire News: कानपुर के पार्क में लगी भीषण आग, घंटों चले रेस्क्यू के बाद पर पाया काबू
UP News: कानपुर शहर में एक ही दिन में दो जगह आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल की गाड़ियों ने मौके से पहुंचकर आग को बुझा दिया गया. आग पर काबू ना किया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी.
Kanpur Fire News: कानपुर में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच आग ने शहर को और भी गर्म कर दिया है. एक दिन में दो जगह लगी बड़ी आग की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. कानपुर के पॉश और रिहायशी इलाके सिविल लाइन में अचानक एक पार्क में आग लग गई. वहीं कानपुर में एक जंगल में अचानक आग की सूचना ने हड़कंप मचा दिया. जिसको लेकर फायर विभाग हरकत में आया और बड़ी अनहोनी को होनी होने से रोक लिया गया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने पार्क और जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
कानपुर के सिविल लाइन इलाके में अंग्रेजों के जमाने के बने हॉस्पिटल मेक रॉबर्ट हॉस्पिटल के बाहरी हिस्से में बनी पार्क में अच्छा आग लगने से कोहराम मच गया. धूप और गर्मी के चलते पार्क के पेड़ और गैस सूख चुकी थी जिसके चलते संदिग्ध अवस्था में लगी आग ने कुछ ही देर में अस्पताल की पार्क को अपने आगोश में ले लिया. आग हवा के तेज होने के चलते धीरे-धीरे आगे बढ़ते ही जा रही थी. वहीं आग की इस खबर से अस्पताल में भर्ती मरीज और अस्पताल प्रशासन के बीच भी दहशत का माहौल हो गया.
दमकल की गाड़ियों ने रेस्क्यू कर आग पर पाया काबू
स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए दमकल की कई गाड़ियों संग पहुंचकर आग को बुझा दिया गया. आग अगर कुछ देर और होती तो अस्पताल के अंदर भी पहुंच सकती थी. कानपुर के सांड थाना क्षेत्र के जंगल में भी अचानक आग लग गई और सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने पहले आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज लपटों के बीच ग्रामीणों की कोशिश नाकाम साबित हुई. वहीं पुलिस की टीम भी पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने रेस्क्यू कर आग को बुझाने में सफलता हासिल की.
क्या बोले डीएफओ दीपक कुमार
विभाग के डीएफओ दीपक कुमार ने बताया की सूचना एक मुताबिक सभी जगह पर लगी आग को बुझा दिया गया है.किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन गर्मी में आग लगने के मामले ज्यादा होते है.जिसके चलते लोग आसपास कूड़े के ढेर ,सूखे पत्तों का जमावड़ा न लगाए कभी कभी आग गर्मी के चलते भी अपने आप लग जाती है.
ये भी पढ़ें: शिब्ली कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट, Video बनाकर धार्मिक मुद्दा बनाने की कोशिश, 6 लोगों पर FIR