कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के माती मुख्यालय में फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. फायरिंग करने वाले कोई आम आदमी नहीं बल्कि जिले के कोषाधिकारी और फूड इंस्पेक्टर हैं. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
जिला मुख्यालय परिसर का है वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो जिला मुख्यालय परिसर का है. फायरिंग करने वाले कोई आम शख्स नहीं बल्कि जिले के कोषाधिकारी केके पांडेय और फूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी हैं. खास बात ये है कि जिस जगह पर फायरिंग की जा रही है उसी जगह जिले के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी बैठते हैं. डीएम साहब भी वहीं बैठते है.
अधिकारी बोले होगी जांच
वीडियो में कोषाधिकारी केके पांडेय और फूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी धड़ल्ले से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. कोषाधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को वरिष्ठ अधिकारियों का कोई डर नहीं है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम ने जांच कर विभागीय कार्रवाई की बात कही है. जिले के पुलिस कप्तान भी नींद से जागे हैं और जांच की बात कह रहे है.
ये भी पढ़ें: