Kanpur Flights Connectivity:  उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से देश के आठ शहरों के लिए क्नेक्टिंग फ्लाइट्स जल्द शुरू होने वाली है. दरअसल कानुपर में बनाए जा रहे एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के रनवे से टैक्सी लिंक होते ही सूरत देहरादून, राजकोट, कोलकाता, पटना, जयपुर और गोवा के लिए कानपुर से फ्लाइट कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी. फ्लाइट के जरिए कानपुर और वाराणसी भी कनेक्ट हो जाएंगे.  स्पाइस जेट ने भी कानपुर से आठ शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट को चालू करने लिए इसे अपने शेड्यूल में एड कर लिया है. इसके लिए फौरी तौर पर अथॉरिटी से अनुमति भी मिल चुकी है.


नए टर्मिनल का काम है पेंडिंग


हालांकि अभी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लगभग 38 से 39 फीसदी काम बचा हुआ है. नए टर्मिनल को पिछले साल ही चालू किया जाना था. लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हुआ. ये हाल तब है जह पिछले साल हवाई अड्डा समिति की चार बैठकें भी हुई थी. इसके अलावा मंडलायुक्त के भी बराबर स्थलीय दौरे होते रहे . यहां तक कि नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंगी की यात्रा और चेतावनी के बाद भी कॉन्ट्रेक्टर का रवैया लचर ही रहा है. इसके अलावा टर्मिनल बनाने वाली कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम भी कार्य में कोई तेजी नहीं दिखा रही है.


 पुराने टर्मिनल के विस्तार का काम किया जा रहा है


वहीं चकेरी में नए टर्मिनल की इमारत का काम काफी धीमा होने की वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका ऑप्शन तलाश कर काम शुरू कर दिया है. दरअसल पुराने प्रस्थान कक्ष के विस्तार का  कार्य को शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद इसकी क्षमता को तीन फ्लाइट के बराबर कर दिया डाएगा.


ये भी पढ़ें


Noida News: सांसद के कार्यक्रम में फटा बम, बाल-बाल बचे लोग, जानिए क्या है पूरा मामला


Champwat Bypolls: चंपावत उपचुनाव के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नामांकन, 31 मई को होगी वोटिंग