Kanpur Flood: बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पानी से लबालब भरी नदियां अब घरों में घुस रही हैं. कानपुर में गंगा का जलस्तर तो लगातार बढ़ ही रहा है और उसकी सहायक नदियां भी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं. पांडु नदी का बढ़ता जल अब निचले इलाकों में बने घरों में घुसने लगा है. 100 से ज्यादा घरों में रहने वाले लोग अपना घरबार छोड़कर दूसरे स्थानों की तरफ चले गए हैं.


मॉनसून की बारिश से नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है. कानपुर से होकर बहने वाली गंगा नदी और पांडु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसबीच पांडु नदी के किनारे बसे कई इलाकों में लोग परेशान होने लगे हैं. नदी के किनारे स्थित बर्रा 8, वरुण विहार, तात्या टोपे नगर, मेहरबान सिंह का पुरवा में पानी काफी बढ़ गया है. नदी में बढ़ा जलस्तर अब यहां रहने वाले लोगों को खासा परेशान कर रहा है. जिसके चलते लोग अब यहां से पलायन करने लगे हैं.


नदी का बढ़ता पानी घरों में घुसने लगा है


पांडु नदी का बढ़ता पानी घरों में घुसने लगा है. डूब क्षेत्र में बनाए गए घरों में पानी प्रवेश कर गया है. 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं जहां पानी घुसने से लोग दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ताला लगा कर शहर में अपने रिश्तेदारों के पास चले गए हैं.



इस बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए कई अधिकारियों ने मौके का दौरा किया है. पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों वरुण बिहार, मेहरबान सिंह का पुरवा, तात्या टोपे नगर जाकर हकीकत जान रहे है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अधिकारी न सिर्फ मना करने आए थे बल्कि उनसे कह कर गए हैं कि आसपास बनाए गए शेल्टर होम और स्कूलों की तरफ वह लोग रुख कर लें क्योंकि नदी का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ेगा परेशानियां भी बढ़ने लगेगी. ऐसे में नदियों का जलस्तर जब बढ़ता है तो डूब क्षेत्र में कब्जा कर बनाए गए घर में पानी बढ़ रहा है और घर डूबने लगे हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी चुनाव 2020: अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा- 'सपा को 40 सीटें बचाने की चुनौती है'


मायावती ने की ओबीसी की अलग जनगणना की मांग, बोलीं- सरकार का करूंगी समर्थन