कानपुर: साइबर ठग अब लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए नए-नए तौर तरीके अपना रहे हैं. कानपुर में 'कौन बनेगा करोड़पति' में लॉटरी निकलने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद डीआईजी कानपुर में लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने कहा है कि लोग ऐसे किसी लिंक पर क्लिक ना करें जिसमें उन्हें इनाम मिलने की बात कही गई हो. कोई उन्हें फोन करके बिना प्रतियोगिता में शामिल हुए इनाम जीतने का दावा करता है तो उसे इग्नोर करें.


अपनाते हैं ये तरीका
साइबर ठग लोगों के खातों पर हाथ साफ करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. लोग अब जागरूक हो रहे हैं और अपना ओटीपी शेयर करने से बचते हैं. ऐसे में साइबर ठगों ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में लॉटरी निकलने का झांसा देकर ठगी करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते ठग लोगों को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए कॉल करके लॉटरी निकलने की जानकारी देते हैं. इसके एवज में वो लोगों से बताए गए बैंक अकाउंट में टैक्स के नाम पर रुपए जमा कराते हैं. जब तक व्यक्ति को अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.


गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं लोग
शहर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लॉटरी जीतने के लालच में लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं. शहर के लोगों को इस तरह के फोन कॉल लगातार आ रहे हैं. इतना ही नहीं साइबर ठग प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर भी ठगी कर रहे हैं. आवास दिलवाने का लालच देकर भी लोगों के साथ ठगी की जा रही है.


पुलिस से करें संपर्क
डीआईजी कानपुर का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी प्रतियोगिता में शामिल हुए लॉटरी जीतने के झांसे में ना आएं. किसी से भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी और ओटीपी शेयर ना करें. इस तरह के फोन कॉल आते हैं तो लोग पुलिस से संपर्क करें.


ये भी पढ़ें:



कुंभ में रजिस्ट्रेशन ज़रूरी किये जाने पर एक राय नहीं हैं संत, कोई कर रहा समर्थन तो किसी ने उठाए सवाल


ओमप्रकाश राजभर का आरोप- राम मंदिर के नाम पर चुनाव के लिए चंदा जुटा रही है बीजेपी