कानपुर: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर फर्जीवाड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कानपुर शहर में राम जन्मभूमि निर्माण के नाम पर फर्जी रसीदें छपवाकर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता के कहने पर मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी रसीद देकर कुछ लोगों से राम मंदिर निर्माण के नाम पर धनराशि वसूल की है.


दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राम जन्मभूमि पर बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर को लेकर हर और उत्साह है. ऐसे में कुछ लोग इसे ठगी का सुनहरा अवसर मानकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं. कानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता रवि प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि शहर में कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीदें छपवाकर लोगों से चंदा वसूली कर रहे हैं. मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.


जांच कर रही है पुलिस
कानपुर शहर में आस्था के नाम पर हो रहे खिलवाड़ को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति चंद्रप्रकाश त्रिपाठी से इस बाबत पूछताछ की है. जबकि, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से कई फर्जी रसीदें बरामद की गई हैं. फिलहाल एक आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है. अन्य कौन-कौन लोग अब तक कितने लोगों से चंदे के नाम पर ठगी कर चुके हैं. इसकी जांच पुलिस कर रही है.


ये भी पढ़ें:



योगी सरकार के हेलीकॉप्टर से प्रियंका गांधी पर हुई संगम में फूलों की बारिश


अनोखा है कानपुर का ये स्कूल, ट्रेन के डिब्बे की तरह दिखता है सरकारी विद्यालय, देखें तस्वीरें