Kanpur Dehat Rape News: प्रदेश की पुलिस भले ही कानून- व्यवस्था को दुरुस्त होने कि बात करती नजर आ रही हो लेकिन अपराधी और ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों की आपराधिक गतिविधियां पुलिस की कार्यशैली पर किसी सवाल से कम नहीं है. एक ओर पुलिस अपराध मुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करती नजर आ रही है तो वहीं कानपुर देहात में बच्ची से गैंगरेप के मामले ने कानपुर देहात पुलिस को हिला कर रख दिया है.


कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गहलापुर क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार की 14 वर्षीय बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. दरअसल शाम को जानवरों का चारा लेने के लिए घर से निकली यह बच्ची अपने घर से कुछ दूरी पर ऐसी घटना का शिकार हो गई.


UP MLC election 2022: एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय सपा प्रत्याशियों से मारपीट, बीजेपी पर लगे आरोप, जानें पूरा मामला?




बच्ची के हाथ-पैर बंधे थे


आरोप है कि उसी गांव के रहने वाले तो सगे भाई चुटकन और बड़कन ने इस बच्ची को बहाने से अपने पास बुला लिया और हाथ पैर बांधकर इसके साथ दुष्कर्म किया. जब  बच्ची बहुत देर तक अपने घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी. पूरी रात बच्ची की तलाश करने के बाद भी जब बच्ची परिजनों को नहीं मिली तो परिजनों ने गांव में कोहराम मचा दिया और फिर उसके बाद पूरा गांव बच्ची की तलाश में चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने लगा.


एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


तब जाकर परिजनों को सूचना मिली क्योंकि बच्ची बेहोशी की हालात में रस्सी से बंधी हुई झाड़ियों में पड़ी है और उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से बच्ची पूरी रात जस की तस हालत में पड़ी रही जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आनन-फानन में बच्ची को मेडिकल के लिए कानपुर देहात के जिला अस्पताल भेज दिया गया और बच्ची के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर 2 शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया साथ ही साथ मंगलपुर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और दूसरे अभियुक्त को पुलिस ढूंढ रही है.


बच्ची ने पुलिस पर लगाये ये आरोप


बच्ची का आरोप है कि वह घर से चारा लेने के लिए गई हुई थी जहां पर चुटकन और बड़कन नाम के दो युवकों ने उसे चारा देने के बहाने अपने पास बुला लिया और उसके बाद एक शख्स ने उसको दबोच कर उसके हाथ-पांव बांध दिए और दूसरे शख्स ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया वहीं पीड़ित बच्ची का यह भी कहना है कि थाने की पुलिस ने  इस मामले को टालने की कोशिश की.


वहीं पीड़ित बच्ची के पिता की बात मानें तो उसने साफ तौर से मंगलपुर थाना के थाना इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि जब वह अपनी बच्ची के साथ हुई वारदात की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस उसे वहां पर फटकार लगाने लगी और यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह फर्जी मुकदमा है वहीं सुबह पहुंचे पीड़ित बच्ची के पिता के प्रार्थना पत्र को देर शाम लगभग 7:00 बजे के करीब पुलिस ने लिया और उसे मेडिकल के लिए भेजा.


जानें क्या कहती है पुलिस?


जब इस बाबत हमने कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर से बात की तो उन्होंने साफ तौर से बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत किया गया है और एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है साथ ही साथ दूसरा आरोपी बड़कन अभी फरार चल रहा है और उसकी खोज की जा रही है इस पूरे मामले में पुलिस ने विधि कार्रवाई करने की बात कही है.


सवाल यह उठता है कि दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में पुलिस कैसे इस तरह की संवेदनहीनता दिखा सकती है.  एक ओर पुलिस के आला अधिकारी तत्काल कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं तो वहीं पीड़ित पक्ष की तरफ से नजरअंदाज करने के आरोप भी लगाये गये हैं.


इसे भी पढ़ें:


UP Petrol Diesel Price Hike: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत ने दिया झटका, लखनऊ समेत तमाम शहरों में आज बढ़ गए दाम, चेक करें ताजा रेट