भारी बारिश के बाद कानपुर में बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी
Kanpur News: कानपुर में लगभग हर रोज 15 से 20 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. जिससे जल स्तर में बढ़त दर्ज की जा रही है, कानपुर के गंगा बैराज पर दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 113.08 मीटर पनी है.
UP News: पूरे देश में अलग-अलग स्थानों और पहाड़ी इलाकों में होने वाली तेज बारिश से भले ही अलग अलग राज्यों में बाद जैसी स्तिथ बनी हुई है लेकिन कानपुर में बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं. लेकिन बिना बारिश के ही कानपुर में गंगा का जल स्तर लगतार बढ़ रहा है और खतरे के निशान से कुछ दूरी पर हैं. जिससे जिले का प्रशासन भी अलर्ट है और गंगा के किनारे बसे गांवों को खतरे के लिहाज से वहां अब प्रशासन की टाइम उन्हें हिदायत बरतने की बात कर रही है.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से लगातार गंगा एक एकल स्टार बढ़ रहा है और इसका असर अब कानपुर में बढ़ रहे लगातार गंगा का जल स्तर से लगाया जा सकता है. हर घंटे जल स्तर में उतार-चढाव की स्थिति बनी हुई है. कानपुर में लगभग हर रोज 15 से 20 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. जिससे जल स्तर में बढ़त दर्ज की जा रही है, कानपुर के गंगा बैराज पर दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 113.08 मीटर पनी है.
वहीं हर रोज लगभग 60 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है. वहीं पीछे से छोड़े जा रहे पानी हरिद्वार और नरौना डैम से खतरा लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ जैसे हालात कभी भी बन सकते हैं. वहीं 11.396 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की बात सामने आ रही है. इन सभी हालातों को देखते हुए गंगा बैराज के बहुत से गेट खोल दिए गए हैं.
खतरे को देख प्रशासन हुआ अलर्ट
वहीं बढ़ रहे पानी को नजर में रखते हुए कानपुर प्रशासन लगातार इसकी तैयारियों में जुट गया है. बाढ़ चौकियां, राहत केंद्र, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों के लिए रुकने के इंतजाम और राहत के लिए या बढ़ा की स्थित में सुरक्षा के पुख्ता इन करने में लग रहा है. वहीं आज दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार अपस्ट्रीम 113.08, डाउन स्ट्रीम 109.45 है. इसके अलावा कानपुर में 24 बाढ़ चौकियों का इंतजाम किया जा रहा है.
महिला सुरक्षा के इंतजाम को लेकर लेडीज होमगार्ड, पुरुष होमगार्ड, पीआरवी के जवान तैनात किए गए हैं. वहीं ग्रामीण और किसानों के पास मौजूद जानवरों के लिए ही पशु कैंप भी बनाए जा रहे है और इसके लिए अधिकारियों की ओर से निर्देश दे दिए गए हैं.