Kanpur News: पूरे देश में गणपति विसर्जन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, आस्था के साथ लोगों ने अपने घरों में गणपति प्रतिमा स्थापित की और अब उन्हें विसर्जन किया जा रहा है. शहर की सड़कों पर हर ओर गणपति मूर्तियां और विसर्जन की प्रक्रिया बड़े ही धूमधाम से हो रही है. ऐसे में कानपुर में भी सड़कों पर हर और गणपति विसर्जन के साथ खूब जमकर गुलाल उड़ाए जा रहे हैं. लेकिन कानपुर के थाना नवाबगंज क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान हवा में उड़ रहे गुलाल के बीच दो पक्षों में जूते लात चलने लगे खुशी के माहौल में उपद्रव की तस्वीर ने पुलिस प्रशासन को हैरान कर दिया.
कानपुर की हर सड़क पर गुलाल फैला है, यह गुलाल गणपति बप्पा के विसर्जन के दौरान खुशियां मनाते लोगों के द्वारा उड़ाया गया था. पिछले कई दिनों से गणपति मूर्ति विसर्जन का आयोजन हर क्षेत्र में हो रहा है. नजदीकी नदी तालाब या गंगा में पहुंच कर लोग मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं. ऐसे में कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के पास गंगा में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दो गुट आपस में लड़ गए.
कुछ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
दरअसल गुलाल उड़ाने और कुछ लोगों की आंखों पर गुलाल पढ़ने के चलते यह विवाद हो गया. मूर्ति विसर्जन के दौरान मंडली बनाकर जा रहे कुछ लोगों ने राहगीरों पर गुलाल फेंका जिसका विरोध लोगों ने किया और कुछ ही देर में बहस होते-होते हाथ पैर की लड़ाई होने लगी. वहीं राहगीरों से हो रही लड़ाई कब मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दो गुटों के बीच हो गई. किसी को पता ही नहीं चला इस बवाल में दो दर्जन से अधिक लोग आपस में भिड़ गए और घायल भी हो गए. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नवाबगंज थाने की पुलिस ने उपद्रव कर रहे हैं कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया.
क्या बोले एडीसीपी महेश कुमार
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव ने महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग घायल भी हो गए. वहीं पूरे मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उपद्रव को शांत कर दिया और उपद्रव कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पूरी तरीके से मूर्ति विसर्जन के आयोजन को चालू रखा गया और उपद्रव करने वाले अन्य लोगों पर नजर भी बनाई गई है. मूर्ति विसर्जन के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि जो लोग मूर्ति विसर्जन के दौरान नशे में है या फिर उपद्रव करने की स्थिति में है.
ये भी पढ़ें: Ghazipur Flood News: गाजीपुर में गंगा नदी उफान पर, जिले की 5 तहसीलों में बाढ़, प्रशासन अलर्ट