Kanpur News: कानपुर में घरेलू गैस के जोरदार धमाके से कानपुर का बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहल्ला में हड़कंप मच गया. तीन मंजिला इमारत की छत पर खाना बनाते समय जोरदार धमाके से घर की छत मलबे तब्दील हुई. वहीं घर के चार सदस्य मलबे में दब गए, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई.


कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में कंघी मोहाल मोहल्ले में अचानक खाना बनाते हुए इरशाद के घर में जोरदार धमाका हो गया. इस दौरान तीसरी मंजिल पर बने भवन की छत उड़ गई और मलबे में घर के 4 लोग दब गए, जिसमें एक महिला समेत एक नाबालिग बच्ची भी शामिल है. क्षेत्रीय लोगों की मानें तो धमका इतना जोरदार था कि पूरे इलाके में हड़कप मच गया और लोग दहशत में आ गए.


इस धमाके की गूंज से इलाके में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में मोहल्ले के लोग आवाज सुनकर इरशाद अहमद की बिल्डिंग के पास पहुंचे. वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मलबे में दबे घायलों को निकलने लगी. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों संग पुलिस और क्षेत्रीय जनता ने मकान में चढ़कर मलबे में दबे सभी घायलों को बाहर निकाला और पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें कानपुर हैलेट हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है.


धमाके के बाद जांच में जुटी पुलिस 


घटना स्थल पर पहुंची लोकल पुलिस और कानपुर पुलिस एसीपी आईपी सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है, ये धमाका कैसे हुआ. पुलिस ने कहा कि ये धमाका गैस सिलेंडर का न होकर किसी विस्फोटक का तो नहीं है, इस बात की भी जांच की जा रही है. मौके पर फोरेंसिक की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.


Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा की गई रामलला की नई मूर्ति का नाम होगा 'बालक राम', सोने की जरी के हैं वस्त्र