Kanpur News: गैस एजेंसियों के बाहर सिलेंडर लेने की लंबी-लंबी लाइनों से अब जल्द ही छुटकारा मिल सकता है. शहर में घर घर तक गैस पहुंचाने के लिए सीयूजीएल अब तेजी से अपने पैर पसार रहा है और नए से लेकर पुराने क्षेत्रों में भी अपनी सुविधाएं देने की तैयारी कर चुका है. अब सिलेंडर बुकिंग और भारी भारी सिलेंडरों को उठाने धरने से भी निजात मिल जायेगी. क्योंकि शहर के हर गली और मोहल्लों तक सीयूजीएल अपनी पाइप लाइन बिछा रहा है.
तकनीक और सुविधाओं के दौरा में हर रोज नए कदम बढ़ रहे हों, ऐसे में जिन सुविधाओं को हम ज़माने से लेते चले आ रहे हों अब उनमे भी बदलाव हो रहा है. हमारे घरों में पकने वाला भोजन अब गैस सिलेंडर अचानक खत्म होने की वजह से बनने से नही रुकेगा और न ही इतर करना पड़ेगा. क्योंकि सीयूजीएल अपनी गैस पायल लाइन शहर के हर छोटे और बड़े हिस्से तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. जिसके चलते हमारे चूल्हे से आग का जलना बंद नहीं होगा.
11 लाख उपभोक्ता एलपीजी का कर रहे उपयोग
शहर में अब तक 1.20 लाख उपभोक्ता इस गैस पाइप लाइन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. अगर बात करें क्षेत्रफल की तो इस गैस पाइप लाइन की सेवा ने शहर में 2171 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी जगह बना ली है. एलपीजी और पीएनजी के उपभोक्ताओं में अभी शहर में बहुत बड़ा अंतर है. क्योंकि शहर में लगभग 11 लाख उपभोक्ता एलपीजी का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन जिन जगहों पर पीएनजी की सुविधाएं है. वहां पर एलपीजी का ग्राफ गिर गया है.
जल्द ही अन्य क्षेत्रों में होगी पाइप लाइन गैस की सुविधा
वहीं एलपीजी 58.42 पैसे प्रति किलो के भाव से कस्टमर को मिल रही है. इसकी तुलना में पीएनजी 57 रुपए क्यूबिक पड़ती है. दोनों के रेट में अंतर है और सिलेंडर की बुकिंग और लंबी-लंबी लाइनों से निजात भी मिल रही है. सीयूजीएल के प्रबंधक ने कहा कि जल्द ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की पाइप लाइन से गैस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए तेजी से शहर में लाइन बिछाई जा रही है. उपभोक्ताओं की मांग और सुविधा हमारे ग्राफ को बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: पोकर, रम्मी गेम जुआ नहीं दिमागी कौशल का खेल, ताश पत्ते के खेल को लेकर HC का बड़ा फैसला