लखनऊ: यूपी में कल यानी 3 नवंबर को विधानसभा की सीटों को लेकर उप चुनाव होगा. रविवार को चुनाव प्रचार भी थम गया. आपको बता दें कि राज्य के सात जिलों में पोलिंग पार्टियों ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है. कल सात सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और 10 नवम्बर को उपचुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. जानकारी के अनुसार रविवार को प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए मनाती रहीं.



सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए हो रही रवाना


नौबस्ता गल्ला मंडी में सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही है. वहीं, सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. लॉ एन्ड आर्डर को बरकरार रखने के लिए 8 किलोमीटर की दूरी तक शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं. जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, उपचुनाव को लेकर आज सुबह 8:00 बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी से 529 पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है. जहां 481 बूथों के मुताबिक 481 पोलिंग पार्टियां मुस्तैद रहेंगी, वहीं 48 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में भी रखी गई है.


चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं 


आपको बता दें कि घाटमपुर उपचुनाव में 84 क्रिटिकल बूथ बनाए गए हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल क्विक रिस्पांस टीम पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार इस चुनाव का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद सभी टीमों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.


कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी



आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदान के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के अनुसार 03 नवंबर को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर अधिकतम एक हजार वोटर ही मतदान कर सकेंगे. इस वजह से हर मतदान केंद्र पर सहायक पोलिंग बूथ भी बनाये गए हैं. साथ ही हर मतदाता को ईवीएम का बटन दबाने के लिए हैण्ड ग्लब्स, सैनिटाइज़र और फेस मास्क मिलेगा.


एक नजर में घाटमपुर उपचुनाव


कुल मतदाता 3,19,148

पुरुष 1,74, 437

महिला 1,44,706

थर्ड जेंडर 5

मतदान केंद्र 260

बूथ 481

पोलिंग पार्टियां 529

क्रिटिकल बूथ 84