कानपुर: गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने छेड़छाड़ के विरोध में किया हंगामा, दो गिरफ्तार
Kanpur Crime: कानपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से हॉस्टल के पास ही कुछ आवारा लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद छात्राएं थाने पहुंच गईं. हॉस्टल की प्रबंधक ने कार्रवाई की मंग की है.
Kanpur Latest News: सरकार महिला सुरक्षा के दावे कर रही है और अधिकारियों को सख्त निर्देश भी देती चली आ रही है, इसके बावजूद महिलाएं और लड़कियां शहर में खुद को महफूज नहीं समझ रही हैं. महिला अपराध की वारदात बढ़ रहीं हैं और पुलिस का खौफ मानों शहर के शोहदों में नहीं है. इसकी एक तस्वीर कानपुर से सामने आई.
जहां गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को हॉस्टल के पास के ही कुछ शोहदों ने छेद दिया और ये पहली बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है लेकिन आज छेड़छाड़ की हदें पार होते देख हॉस्टल की छात्राओं ने सदलनपर हंगामा काट दिया और जब इसका कोई नतीजा नहीं निकला तो हंगामा कानपुर के कल्याणपुर थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने आनन फानन में छेड़छाड़ करने वाले दो शोहदों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया हैं.
छात्राओं ने थाने में किया हंगामा?
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से हॉस्टल के पास के ही कुछ आवारा लड़कों ने सड़क पर जा रही कुछ छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी. आरोप है की शोहदों ने उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की, जिसका विरोध जब छात्राओं ने किया तो शोहदें वहां से भाग निकले और धमकी देते हुए देख लेने को बात कही.
हॉस्टल की प्रबंधक ने की कार्रवाई की मांग
जिसके बाद तमाम छात्राओं और हॉस्टल की प्रबंधक ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर हंगामा काट दिया. बड़ी संख्या में छात्राओं को देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. वहीं सभी लड़कियों ने जब पुलिस से आप बीती बताई तो पुलिस ने अपनी साख बचाने और क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी और महिला अपराध के खिलाफ अपने रुख को दिखाते हुए आनन फानन में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें पुलिस के हत्थे दो शोहदे आए, जो अब पुलिस हिरासत में हैं. वहीं पुलिस को हॉस्टल की प्रबंधक ने लिखित तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
शोहदों में क्यों नहीं पुलिस का डर?
वहीं एसीपी कल्याणपुर अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र के दो शोहदों ने गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया, जिसके बाद सभी छात्राएं थाने आई और अपनी शिकायत की जिसके बाद. पुलिस ने दोनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.
वहीं आगे ऐसे घटना न हो इसका अभी छात्राओं को आश्वासन भी दिया, लेकिन सवाल बड़ा है कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के दावे कर रहे हैं, वहां की पुलिस ऐसे अपराधों और शोहदों के जहन में अपना अखौफ क्यों नही बना पा रही है.
ये भी पढ़ें: संसद में यूपी से सबसे पहले इस सांसद ने ली शपथ, हाथ में रखी संविधान की किताब