Kanpur News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारे देने वाले सरकार ने बेटियों की शिक्षा के साथ उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए कई हास्टल का इंतजाम किया है और उनके लिए विशेष सुविधाएं भी कर रखी है. इसमें छात्राओं के लिए रुकने की व्यवस्था के साथ आर्थिक कमजोर छात्राओं को यहां ऐसे बने छात्रावासों में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था दी जाती है, बशर्ते वो किसी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हो. 


लेकिन कानपुर में संचालित हो रहे एक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में एक छात्रा के साथ पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसमें छात्रावास की देखरेख करने वाली महिला द्वारा छात्रा के साथ मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में संचालित एक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में दो दिन पहले एक छात्रा और छात्रावास में काम करने वाली एक छात्रा के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई का वीडियो इस बीच वायरल हो रहा है.




क्या है पूरा मामला
आरोप है कि छात्रावास की देखरेख करने वाली एक महिला ने छात्रावास में रह रही एक छात्रा को किस बात को लेकर बेरहमी से पीट दिया, जिसके बाबत छात्रा ने लिखित शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची, जहां उसने शिकायत के दौरान आरोप लगाया कि महिला द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आरोपी महिला ने छात्रा से गाली-गलौज की. जिसको लेकर जब छात्रा ने विरोध किया तो छात्रावास की महिलाकर्मी गुड़िया ने उसे बेरहमी से पीट दिया. इसका छात्रावास में मौजूद कुछ छात्राओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जांच की बात कहकर मामले में इंक्वायरी शुरू कर दी.


Google Map ने फिर किया गुमराह, अभ्यर्थियों की छूट गई UP PCS प्री परीक्षा


वहीं अब इस मामले को लेकर को ग्रेस की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर छात्रावास जाने की बात कही है. साथ ही दलित छात्रावास में छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर कार्यवाही कराने का आश्वासन भी दिया है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है. साथ ही हॉस्टल म रहने वाले अन्य छात्राओं से भी बात कर हकीकत साफ करने की  कोशिश  की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.