Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक युवती ने सिपाही और उसके भाईयो पर छेड़खानी का आरोप लगाया और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने केस नही दर्ज किया. परेशान होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. युवती की हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वही युवती द्वारा ये कदम उठाए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया .पुलिस के अनुसार मामला मकान के विवाद का है.
मामला बाबूपूरवा कोतवाली क्षेत्र का पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक अंकित खुद को पुलिस में बताता है और जालौन में तैनात है. अंकित के भाई अमन और काकू युवती से बीते कई माह से छेड़छाड़ कर रहा था और उल्टी सीधी अश्लील बाते करते थे. बुधवार जब सिपाही और उसके भाईयो की बात युवती और उनकी बहन से उनके घर जाकर पिता से करने गए तो सबने मिलकर युवती और उसकी बहन को पीट दिया.
क्या बोले युवती के परिजन
परिजनों का कहना है कि जब मामले की शिकायत बाबूपुरवा पुलिस से की तो उन्होंने उन्हे ही धमका दिया. तब पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत की. परिजनों ने कहा कि जब वो प्रार्थना पत्र थाने लेकर आए तो चौकी इंचार्ज ने न सिर्फ उन्हें धमकाया,बल्कि उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद घर आकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
कानपुर की एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में मकान का विवाद है,जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. कमिश्नर ऑफिस से आए प्रार्थना पत्र की जांच के लिए दरोगा मौके पर गए और सीसीटीवी फुटेज चेक किए. लेकिन लगाए गए आरोप का कोई आधार नहीं मिला. चूंकि मामला महिला संबंधी था इसलिए आरोपी सिपाही और उसके भाइयो के खिलाफ की दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेरठ वासियों के लिए खुशखबरी, रैपिड रेल के बाद यहां बनेगी प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप