कानपुर: शादी से इनकार करने पर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, गेट पर किया पथराव, जमकर हुआ हंगामा
कानपुर में शादी से इनकार करने पर गुस्साई प्रेमिका प्रेमी के घर जा पहुंची. लड़के के घर से बाहर नहीं निकलने पर प्रेमिका ने जमकर हंगामा करते हुए गेट पर पथराव भी किया.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा थानाक्षेत्र के जरौली इलाके में देर रात जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां प्रेमी के घर परिजनों संग पहुंची प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि लड़के के घर से बाहर नहीं निकलने पर प्रेमिका की तरफ से गेट पर पथराव भी किया गया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. प्रेमिका का आरोप है कि वो शादी से इनकार करने पर प्रेमी के घर पहुंची थी.
घरवालों ने शादी से किया इन्कार एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि निधि (काल्पनिक नाम) और दीपक दोनों एक ही अस्पताल में काम करते थे. जहां पर दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर बात शादी तक पहुंच गई. युवती की उम्र अधिक होने का हवाला दे कर युवक के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था. जिसको लेकर लड़की लड़के के घर पहुंची थी, जहां पर हंगामा हुआ. लड़की की तरफ से दी गई तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: